छंटनी विवाद के बीच TCS के बड़ा ऐलान, यहां देगी 5000 लोगों को रोजगार

छंटनी विवाद के बीच TCS के बड़ा ऐलान, यहां देगी 5000 लोगों को रोजगार

टीसीएस ने छंटनी के विवाद के बीच बड़ा ऐलान किया है कि वो अगले तीन साल में यूनाइटेड किंगडम में 5,000 नई नौकरियां देगी. इससे ब्रिटेन की इकॉनमी को और मजबूती मिलेगी. कंपनी ने लंदन में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्सपीरियंस जोन और डिजाइन स्टूडियो भी शुरू किया है, जो इनोवेशन और कस्टमर के साथ मिलकर काम करने को बढ़ावा देगा. टीसीएस पिछले 50 साल से यूके में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में मदद कर रही है और अभी ये कंपनी वहां करीब 42,000 नौकरियां डायरेक्ट या इनडायरेक्ट तरीके से दे रही है. लंदन में नया सेंटर टीसीएस के पासपोर्ट सेंटर्स की तरह है और न्यूयॉर्क में हाल ही में खुले डिजाइन स्टूडियो के बाद बनाया गया है.

ये सेंटर यूके में AI को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सिटी, स्टार्टअप्स और बड़े इंडस्ट्री लीडर्स के साथ काम करेगा. ब्रिटेन के इनवेस्टमेंट मिनिस्टर जेसन स्टॉकवुड ने टीसीएस की तारीफ करते हुए कहा कि लगभग 150 साल से टाटा ग्रुप उद्यमिता और समाज सेवा में लीडर रहा है. अब जब हम प्रधानमंत्री की भारत यात्रा का जश्न मना रहे हैं, हमने जुलाई में साइन किए गए ट्रेड एग्रीमेंट को पूरा करने का वादा दोहराया है. टीसीएस जैसी कंपनियां इस मिशन में अहम हैं, जो नौकरियां देंगी, लोगों की जेब में पैसा लाएंगी और दोनों देशों की इकॉनमी को बूस्ट करेंगी.

टीसीएस का यूके में योगदान

मुंबई में टीसीएस के बनयान पार्क कैंपस में ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के बिजनेस डेलिगेशन के दौरे के दौरान, स्टॉकवुड ने टीसीएस लीडरशिप के साथ मिलकर ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की एक रिपोर्ट लॉन्च की. इस रिपोर्ट में बताया गया कि 2024 में टीसीएस ने यूके की इकोनॉमी में 3.3 बिलियन पाउंड का योगदान दिया. 780 मिलियन पाउंड से ज्यादा टैक्स दिया जो करीब 20,400 टीचर्स की सैलरी के बराबर है और 19 यूके साइट्स पर 42,700 नौकरियों को सपोर्ट किया.

इसमें 15,300 टेक्निकल जॉब्स जैसे इंजीनियरिंग और डेटा एनालिटिक्स शामिल हैं, जो यूके की स्किल गैप को भरने में मदद कर रहे हैं. पीएसी के एनालिस्ट निक मेयस ने कहा कि टीसीएस का ये नया इनवेस्टमेंट यूके में डिजिटल सर्विसेज के लीडर के तौर पर इसकी पोजिशन को और मजबूत करता है. ये कई इंडस्ट्रीज में बड़े प्रोग्राम्स को सपोर्ट करता है और अब AI की पूरी ताकत को इस्तेमाल करने में अपने कस्टमर्स की मदद करेगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Y24aT3O