बांदा में किसानों ने ADCO को पीटा:5 सेकंड में मारे पांच थप्पड़, 2 घंटे तक हाईवे किया जाम

बांदा में खाद की किल्लत और अव्यवस्था से परेशान किसानों ने एडीसीओ को पीट दिया। एडीसीओ को 5 सेकेंड में 5 थप्पड़ जड़े। किसानों ने 2 घंटे तक नेशनल हाईवे जाम रखा। उन्होंने खाद की ब्लैक मार्केटिंग और अव्यवस्था का आरोप लगाया। किसानों ने कहा कि उनसे खाता-बही और ढाई-ढाई सौ रुपए लेकर खाद देने का वादा किया गया था। बाद में उन्हें बताया गया कि उनके टोकन और पासबुक गायब हो गए हैं। इससे किसान गुस्सा गए। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर एसडीएम और एसपी पहुंचे। उनके काफी समझाने के बाद किसान शांत हुए। किसानों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है। हालांकि, एसडीएम ने किसी भी तरह की मारपीट से इनकार किया है। पहले हंगामे की 3 तस्वीरें देखिए…
अब मामले को विस्तार से जानते हैं… शुक्रवार की सुबह 6 बजे से बांदा मुख्यालय के सहकारी खाद विक्रय केंद्र पर किसान टोकन लेने के लिए लाइन में लग गए। टोकन बांटा जाने लगा। पासबुक के लिए 250 रूपए फीस और खतौनी और आधार कार्ड जमा कराया गया। ये प्रक्रिया दोपहर के 2 बजे तक चली। बाद में उन्हें बताया गया कि उनके टोकन और पासबुक गायब हो गए हैं। इसके बाद किसान आक्रोशित हो उठे। यहीं पर बबेरू में तैनात एडीसीओ दिलीप कुमार की ड्यूटी भी लगी थी। 2 बजे जब एडीसीओ वहां से जाने लगें तो किसानों ने उनसे खाद के बारे में पूछा। एडीसीओ ने बताया कि आधे घंटे में उन्हें खाद मिलनी शुरू हो जाएगी। लेकिन किसान इससे संतुष्ट नहीं हुए। एडीसीओ को जाता हुआ देख किसान नाराज हो गए। उन्होंने एडीसीओ को घेर लिया। उनसे कहासुनी शुरू कर दी। ब्लैक मार्केटिंग और अव्यवस्था का आरोप लगाने लगे और दिलीप कुमार से ढाई सौ रूपए मांगने शुरू कर दिए। चारों तरह से घिरे दिलीप कुमार टेबल पर चढ़कर कूदे और वहां से निकले कि कोशिश करने लगे। इतने में गुस्साए किसानों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। किसानों ने एडीसीओ को पांच सेकेंड में पांच थप्पड़ मारें। हालांकि, कुछ किसानों ने बीच-बचाव किया। 2 घंटे तक नेशनल हाईवे किया जाम एडीसीओ को पीटने के बाद किसानों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। वो नारेबाजी और हंगामा करने लगे। इससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम सदर नमन मेहता और एएसपी, सीओ माविश टॉक, सीओ अभिषेक राजन मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। एसडीएम और अधिकारियों के काफी समझाने के बाद किसान मानें और करीब चार बजे हंगामा बंद हुआ। हालांकि, किसानों ने खाद ना मिलने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है। एसडीएम ने मारपीट से किया इनकार इस मामले में एसडीएम सदर नमन मेहता ने बताया की शहर में पर्याप्त खाद उपलब्ध है। मंडी समिति में मेंबर का अभियान चल रहा है, जिसमें खतौनी और आधार की वजह से लाइन ज्यादा हो गई थी। हमें सूचना मिली हम वहां पहुंचे और किसानों को समझाया। वहीं, जब मारपीट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है। शांतिपूर्ण तरीके से खाद किसानों को दी गई है।
———————————– यह खबर भी पढ़ें…

योगी बोले- रवि किशन विदेशी घड़ी पहनते हैं:बात स्वदेशी की करते हैं, गोरखपुर में मंत्री ने कहा- इनकी दुकान नाच रही गोरखपुर में CM योगी ने स्वदेशी मेले में रविकिशन की विदेशी घड़ी को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी बोलने से कुछ नहीं होगा। इसे अपनाना भी होगा। इसी बीच शुक्रवार को मेले का शुभारंभ करने के बाद सीएम ने रविकिशन को बुलाकर अपने बगल की कुर्सी पर बैठाया। रविकिशन के करीबी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया- सांसदजी ने ऑडेमार्स पिगुएट (Audemars Piguet) की घड़ी पहनी थी। यह स्विट्जरलैंड की कंपनी है। इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए है। इस ब्रांड की शुरुआत ही 24 लाख से होती है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FKTHA5P