गाजियबाद में 42 ट्रक से ज्यादा अवैध पटाखे पकड़े:एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने छापा मारा, इतना बारुद कि पूरे इलाके को उड़ा देते
गाजियाबाद में दीपावली से पहले 12 ट्रक से ज्यादा अवैध पटाखों के 2 गोदाम में पकड़े गए हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने फोर्स के साथ यह छापा मारा है। जहां पूरे गोदाम में 14 अधिक कमरे और हॉल में अवैध पटाखों को स्टाॅक किया गया था। पूरे मामले में दमकल विभाग की टीम को सूचना दी गई है, कारोबारी समेत 3 लोगों को अरेस्ट करते हुए गोदाम को सील किया जा रहा है। यह पटाखे मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, हरियाणा में सप्लाई होने थे। इतने पटाखे की पूरे एनसीआर को धुआं कर देते एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि एनसीआर में पटाखों का सबसे बड़ा स्टॉक पकड़ा गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत एनसीआर में पटाखों पर पूरी तरह से रोक है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि फायर ऑफिसर, एसडीएम मोदीनगर, एसीपी मोदीनगर देहात क्षेत्र के भोजपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में गोल्डन ट्रेडिंग एजेंसी पर छापेमारी की। यहां करीब 2 बड़े गोदामों अवैध पटाखों से भरे हुए थे। वजन में 3 लाख 44 हजार किलो जो अवैध पटाखे पकड़े गए हैं इनका अनुमानित वजन 3 लाख 44 हजार किग्रा है। जिनकी कीमत करीब 6.15 करोड़ की थोक में और मार्केट में 12 करोड़ तक होनी बताई गई है। मौके पर दोनों गोदामों को सील करा दिया है, सुरक्षा कारणों के चलते यहां लाइट और एंटी विस्फोटक चीजों की जांच कराई, जिससे कोई अनहोनी न हो सके। इनमें पुलिस ने सौरभ सिंघल निवासी कोतवाली जिला मेरठ, धर्मवीर निवासी जशलोक नगर कॉलोनी हापुड़, अमित निवासी मोदीनगर को अरेस्ट कर लिया है। तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आगरा से सांठगांठ कर लाइसेंस रिनुवल कराया एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया कि 2008 में पटााखों का लाइसेंस बनाया गया था। जो अलग अलग समय में रिनुवल हुआ था। सुप्रीम कोर्ट के आदेस पर इस पर रोक लगा दी गई थी। इस बार इसे आगरा से रिनुवल कराया गया, किन परिस्थिति में यह हुआ है और कहां के लिए हुआ इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VBWGKrj
Leave a Reply