परानूपुर से श्रृंगवेरपुर तक भव्य कलश यात्रा, उमड़ा जनसैलाब:’जय श्रीराम’ के उद्घोष से गूंजा पूरा मार्ग, श्रीराम कथा वाचक राजन जी महाराज हुए शामिल

प्रतापगढ़ के कुंडा में शुक्रवार को परानूपुर से श्रृंगवेरपुर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे मार्ग पर ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना रहा। यात्रा में हजारों महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाती हुई चल रही थीं। यात्रा में दर्जनों घोड़े, रथ, डीजे और भगवान श्रीराम व हनुमान जी की झांकियां भी शामिल थीं। जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनीं। कलश यात्रा की देखिए 10 तस्वीरें… कलश यात्रा पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा कलश यात्रा का मार्ग परानूपुर से शुरू होकर अहिबरनपुर और किलहनापुर होते हुए श्रृंगवेरपुर तक गया। मार्ग में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। किलहनापुर में सैकड़ों स्कूली बच्चों ने कतारबद्ध होकर फूल बरसाए और ‘जय श्रीराम’ का जयघोष किया। इसके अलावा हेलिकॉप्टर से भी पुष्पवर्षा की गई। जिससे पूरा मार्ग फूलों से सज गया। सुरक्षा में पुलिस बल तैनात इस यात्रा में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्रीराम कथा वाचक राजन जी महाराज भी शामिल हुए। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल हर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हुई। शनिवार से प्रारंभ होने वाली श्रीराम कथा के लिए कथा स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है। मंच, झांकियां और रंग-बिरंगी रोशनियों से पूरा परिसर दिव्य रूप में तैयार किया गया। राजन जी महाराज ने की मां शांता देवी का दर्शन पूजन श्रृंगवेरपुर धाम पहुंचकर राजन जी महाराज ने गंगा स्नान किया और मां गंगा की आरती एवं पूजन किया। इसके उपरांत उन्होंने मां शांता देवी मंदिर में भी पूजन-अर्चन किया। श्रद्धालुओं ने घंटों तक धूप में प्रतीक्षा कर महाराज के दर्शन किए। आनंद पांडे ने की श्रीराम कथा में सपरिवार शामिल होने की अपील मुख्य आयोजक आनंद पांडे ने राजन जी द्वारा श्रीराम कथा का रसपान करने के लिए सपरिवार शामिल होने की अपील की। रामकथा और भक्तिमय माहौल का आनंद लेने की अपील की। पूरी यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। पुलिस प्रशासन अपने दल-बल के साथ पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oHujsVa