बागपत में कंडेरा टीम ने जीती शूटिंग बॉल प्रतियोगिता:दोघट में हुए फाइनल में डूंगर शामली को हराया

बागपत के दोघट कस्बे में आयोजित शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया। इसमें कंडेरा की टीम ने डूंगर शामली को हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को कमेटी द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मुकाबला कंडेरा और डूंगर शामली की टीमों के बीच हुआ। कंडेरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डूंगर शामली को 16-10 के अंतर से पराजित किया। सेमीफाइनल मैचों में कंडेरा ने मंडेट को 16-11 अंकों से हराया, जबकि डूंगर शामली ने घिटोरा की टीम को 16-7 अंकों से मात दी थी। इन जीत के साथ कंडेरा और डूंगर शामली ने फाइनल में जगह बनाई थी। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में घिटोरा ने भेसवाल शामली को 16-8 से हराया। वहीं, कंडेरा ने मंडेट को 16-12 से और डूंगर शामली ने रँछाड़ की टीम को 16-7 अंकों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। प्रतियोगिता में मा. गुल्लू और सिंटू पंवार ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर समाजसेवी अशोक कुमार, नितिन कुमार, संदीप पंवार, सिंटू पंवार, सचिन पंवार, गौरव, रवि, जितेंद्र सिंह और बबलू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1Ccvj23