राजकुमार हत्याकांड में एक आरोपी और एक नाबालिग गिरफ्तार:कुल सात लोग हिरासत में, मृतक के शरीर पर मिले थे चोट के निशान

श्रावस्ती में नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के बेलहा राघव में 6 अक्टूबर को हुई राजकुमार की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। इससे पहले इस मामले में चार अभियुक्त और एक नाबालिग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे। जानकारी के अनुसार, 7 अक्टूबर 2025 को निरहाराम निवासी बेलहा भट्ठा ने सूचना दी कि उनका पुत्र राजकुमार उर्फ सकटे कुछ दिनों से लापता है। वादी ने संदेह जताया कि गांव के ही कुछ व्यक्तियों ने पुरानी रंजिश के चलते उनके पुत्र की हत्या कर शव फूलचन्द्र के घर के पीछे फेंक दिया। सूचना पर थाना नवीन मॉडर्न पुलिस मौके पर पहुंची और चोटहिल अवस्था में मृत पाए गए व्यक्ति की पहचान राजकुमार दुबे के रूप में हुई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का वैज्ञानिक परीक्षण किया। जिसमें मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए। आज, 10 अक्टूबर 2025 को घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त श्रवण यादव उर्फ गोली पुत्र ननके यादव और एक नाबालिग को पुलिस हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने और शव छिपाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। अब तक इस हत्याकांड में कुल पांच अभियुक्त और दो नाबालिग पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TyPHWNh