अयोध्या में 2 क्विंटल अवैध पटाखे जब्त:रौनाही, इनायत नगर से 5 लोग गिरफ्तार, बिना लाइसेंस भंडारण
दीपावली से पहले अयोध्या पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। थाना रौनाही और थाना इनायत नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं। हैरानी की बात यह रही कि इन सभी के पास न तो पटाखे बेचने और न ही भंडारण का कोई लाइसेंस था। पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रौनाही थाना क्षेत्र के अरकुना गांव में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई। यहां विशाल चौरसिया के घर में अवैध पटाखों का भारी मात्रा में भंडारण पाया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पटाखों को जब्त किया और आरोपी विशाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। इसी क्रम में थाना इनायत नगर क्षेत्र के बारुन बाजार में भी पुलिस ने छापेमारी कर अवैध पटाखों के जखीरे का खुलासा किया। चार अलग-अलग घरों में हुई कार्रवाई में लगभग दो क्विंटल अवैध पटाखे बरामद किए गए। इस दौरान चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान नीरज पुत्र जवाहरलाल, दानिश पुत्र आलम, बच्चू पुत्र जानकी और अनुराग पुत्र श्रीराम के रूप में हुई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अपने घरों में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष इनायत नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चार घरों की तलाशी ली, जहां 25 से 30 गत्तों में रखे गए भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए। अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम सहित बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि दीपावली के मद्देनज़र ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे और अवैध पटाखों के कारोबार में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Xwrf4u0
Leave a Reply