लखनऊ में एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र ने जहर खाया:प्रशासन पर शोषण का आरोप लगाया, पेरेंट्स से अभद्रता से आहत था
लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस के एक छात्र ने शुक्रवार को हॉस्टल रूम में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे आनन-फानन में लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया। जहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है। स्टूडेंट के पास से कथित तौर पर सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें एमिटी यूनिवर्सिटी प्रशासन पर शोषण करने का आरोप लगाया गया है। छात्र की पहचान नीलेश पाल के रूप में हुई है। वह BCA फर्स्ट सेमेस्टर का स्टूडेंट है। एमिटी लखनऊ के डिप्टी डायरेक्टर चंद्रशेखर वर्मा ने बताया- शाम 4 बजे के करीब BCA के छात्र नीलेश पाल की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली। उसे तत्काल नजदीक के प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया है। वहां से लोहिया संस्थान रेफर किया गया। फिलहाल छात्र की कंडीशन स्टेबल है, उसके माता-पिता को इन्फॉर्म कर दिया गया है। वे कानपुर से आ रहे हैं। छात्र को डॉक्टरों की निगरानी में रखा लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ.भुवन चंद्र तिवारी ने बताया कि 5 बजे के करीब एक छात्र को इमरजेंसी में लाया गया है। फिलहाल उसे निगरानी में रखा गया है। अभी हालत स्थिर है, कोई विशेष समस्या नहीं दिख रही है। हालांकि, उसे अभी मॉनिटरिंग में रखा जाएगा। मां-पिता से अभद्र व्यवहार किया छात्र नीलेश पाल ने सुसाइड नोट में लिखा- एक दिन वार्डन को बिन बताए हॉस्टल से बाहर नाइट आउट के लिए गया था। इसकी सूचना मां को फोन पर दी थी। मां ने गलती से इसे वार्डन को बता दिया। इसके बाद वार्डन ने मुझे हॉस्टल से रेस्टिकेट कर दिया। मैंने माफी भी मांगी पर एक न सुनी गई। छात्र ने सुसाइड नोट में आगे लिखा- क्लास से रेस्टिकेट करने पर मेरे मां-पिता यूनिवर्सिटी कैंपस आए। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के बलविंदर सिंह ने जातिगत गालियां दी। पेरेंट्स से भी अभद्र व्यवहार किया। इसे से आहत होकर वो ये कदम उठा रहा है। पहले भी विवादों में रहा एमटी यूनिवर्सिटी… एमिटी यूनिवर्सिटी में लड़की ने क्लासमेट को मारे थप्पड़ एमिटी यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट को डेढ़ मिनट में 26 थप्पड़ मारे गए थे। यह घटना एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस की पार्किंग में हुई। स्टूडेंट को कार में बैठाकर उसके दो क्लासमेट (एक लड़का-एक लड़की) ने ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़े थे। इस दौरान वे यह भी कहते रहे- चेहरे के सामने से हाथ हटा ले, नहीं तो और मार खाएगा। छात्र की पिटाई का वीडियो भी बनवाया और अब वायरल कर दिया था। मामले में चिनहट थाने में FIR दर्ज की गई है। लखनऊ में एमिटी स्टूडेंट पर पिस्टल तानी लखनऊ में एमिटी यूनिवर्सिटी के एक छात्र को युवक ने जान से मारने की धमकी दी थी। छात्र का आरोप है कि युवक ने पहले फोन पर गालियां दी। विरोध किया तो सामने से आ कर पिस्टल तान दी। स्थानीय लोगों के जुटने से वो भाग गया। पीड़ित छात्र ने इस मामले में चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित छात्र व्योम यादव एमिटी यूनिवर्सिटी में B.B.A द्वितीय वर्ष का छात्र है। व्योम के अनुसार 9 सितंबर को दोपहर 3:28 बजे, उनके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें गालियां दी। जब व्योम ने इसका विरोध किया और पूछा कि उसे गालियां क्यों दी जा रही हैं, तो आरोपी मौके पर आ गया था। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसके ऊपर पिस्टल तान दी थी। जान से मारने की धमकी दी थी। ………………………………… यहां पढ़ें पूरी खबर लखनऊ में हिरासत में लिए गए AAP कार्यकर्ता: जस्टिस गवई के समर्थन में कर रहे थे प्रदर्शन, बोले- दलित जस्टिस भी सुरक्षित नहीं लखनऊ में AAP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई पर जूता फेंके जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। उनका कहना था कि एक दलित जस्टिस भी सुरक्षित नहीं है तो आम दलित की क्या स्थिति होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FyOZ09r
Leave a Reply