महापौर ने अपर नगर आयुक्त को मीटिंग से किया बाहर:काशी मेयर ने कहा- आप जब जनता का काम नहीं कर सकते, तो घर पर आराम करिए

काशी के मेयर ने कार्यकारिणी की बैठक से अपर नगर आयुक्त संगम लाल को बाहर निकाल दिया। महापौर के कार्यकारिणी बैठक में पहुंचते ही कुछ लोग अपनी समस्या लेकर पहुंच गए।जिसपर महापौर ने कार्यकारिणी बैठक में मौजूद संगम लाल से जवाब-तलब किया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर महापौर ने कड़े लहजे में अपर नगर आयुक्त संगम लाल को सभा से बाहर निकाल दिया। कहा- आप जब जनता का काम नहीं कर सकते हैं तो घर पर आराम करिए। जनकार्यों में लापरवाही अक्षम्य है। मेयर अशोक तिवारी की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 का पुनरीक्षित बजट पास किया गया। कार्यकारिणी समिति ने 1394 करोड़ का बजट पास किया। जो मूल बजट से 112.34 करोड़ ज्यादा है। वहीं जलकल विभाग का 251 करोड़ का पुनरीक्षित बजट पास किया गया। जो मूल बजट से 2.70 करोड़ ज्यादा है। कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी मनीष कुमार शुक्ला द्वारा बजट पेश किया गया था। अब पढ़िए पूरा मामला आज नगर निगम वाराणसी की कार्यकारिणी की बैठक थी। मेयर अशोक कुमार तिवारी सहित गर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त संगम लाल भी आए थे। बैठक से पहले ही कुछ लोगों ने अपनी समस्या बताते हुए संगम लाल की शिकायत कर दी। इस पर मेयर नाराज हो गए और कह दिया कि आपको जनता का ही काम करने में दिक्कत हो रही है। फिलहाल आप कमरे से बाहर चले जाइए। कार्यकारिणी की बैठक में आय मद में स्टाम्प ड्यूटी से आय 15 करोड़ से बढ़ाकर 30 करोड़ किया गया। दुकानों से किराया 7 करोड़ से बढ़ाकर 8 करोड़ किया गया। दुकानदारों के नियमतिकरण शुल्क को एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया गया। पार्किंग शुल्क 1.5 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ किया गया। सड़क क्षति वसूली 4 करोड़ से बढ़ाकर 6 करोड़ रुपए किया गया। विविध आय में 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपए किया गया। 14वां वित्त आयोग से आय में 4 करोड़ से बढ़ाकर 5.25 करोड़ रुपए का किया गया। मेट्रोपॉलिटन पब्लिक हेल्थ सर्विलांस यूनिट का अलग से बजट जारी
महापौर अशोक तिवारी ने बताया – बैठक में पहली बार बजट में निर्धारित मेट्रोपॉलिटन पब्लिक हेल्थ सर्विलांस यूनिट का अलग से बजट निर्धारित किया गया है। जिसमें 5 करोड़ रुपए का प्राविधान किया गया। दुकानों की जमानत धनराशि में 1 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया गया तथा संपत्ति कर में 110 करोड़ से वृद्धि करते हुये 125 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया। इस प्रकार कुल 1394 करोड़ रुपए का पुनरीक्षित बजट पारित किया गया। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कंपनी की लापरवाही पर नाराजगी
इस बैठक में बताया गया- डोर टू डोर कूड़ा उठान करने वाली कम्पनी वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के द्वारा भवन स्वामियों को विगत कई वर्षो से यूजर चार्ज का बिल भेजा जा रहा है। जिससे भवन स्वामियों के द्वारा आये दिन शिकायतें की जाती हैं। जिसपर महापौर अशोक तिवारी ने निर्देशित किया कि 1 अप्रैल 2025 से ही भवन स्वामियों को यूजर चार्ज का भुगतान करने के लिए कहा गया गया तथा कम्पनी को निर्देशित किया गया। साथ ही डोर टू डोर कूड़ा उठान हेतु पूर्व में निर्धारित किये गये मासिक लक्ष्य 28 करोड़ रुपए के सापेक्ष कम्पनी के द्वारा यूजर चार्ज की वसूली नही की जा रही है। इस संबंध में गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी को आदेशित किया गया कि यूजर चार्ज के मद में की जा रही वसूली का कटौती कर समायोजन किया जाय। सिनेमाघरों के लिए दिए निर्देश
महापौर अशोक तिवारी ने निर्देशित किया गया कि नगर निगम सीमा के अंतर्गत सभी बीयर, शराब, माडल शाप आदि की शत प्रतिशत दुकानों का सर्वे कर उनकी संख्या, अभी तक इनके कितनी दुकानों से शुल्क जमा कराया गया है तथा कितने दुकानों का शुल्क अभी नहीं दिया है; का विवरण प्राप्त कर अगली कार्यकारिणी में प्रस्तुत किया जाए। महापौर के द्वारा मनोरंजन कर विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये सिनेमाघरों से मासिक शुल्क वसूली के लिए निर्देशित किया गया। महापौर के द्वारा बिजली विभाग के भवनों, कार्यालयों को कर निर्धारण करने हेतु सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया। अपर नगर आयुक्त संगम लाल को निकाला बाहर
कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे महापौर से मिलने के लिए कुछ फरियादी भी पहुंचे थे। सभागार कक्ष में महापौर ने अपर नगर आयुक्त संगम लाल से जवाब तलब किया। इसपर उन्होंने अपनी मजबूरियां बताई तो महापौर बिफर पड़े और कहा हम जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि हैं। संगठन ने हमें यहां जनता का काम करने के लिए भेजा है। जब हम उनका काम ही नहीं कर पाएंगे तो हमारी क्या आवश्यकता है। नहीं दे पाए जवाब
इस दौरान संगम लाल कुछ जवाब नहीं दे पाए। इसपर महापौर ने उन्हें सभा से बाहर निकाल दिया और कहा आप जाइए, जब आप से काम नहीं होता तो आप जा सकते हैं। —————— ये खबर भी पढ़ें…. योगी बोले- रवि किशन विदेशी घड़ी पहनते हैं:बात स्वदेशी की करते हैं, गोरखपुर में मंत्री ने कहा- इनकी दुकान नाच रही गोरखपुर में CM योगी ने स्वदेशी मेले में रविकिशन की विदेशी घड़ी को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी बोलने से कुछ नहीं होगा। इसे अपनाना भी होगा। इसी बीच शुक्रवार को मेले का शुभारंभ करने के बाद सीएम ने रविकिशन को बुलाकर अपने बगल की कुर्सी पर बैठाया। पढे़ं पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PSYAwNQ