विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित:टेलीमानस हेल्पलाइन की जानकारी दी, तंबाकू मुक्त क्षेत्र की शपथ ली
कानपुर देहात में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला जज/नामित सचिव हिमांशु कुमार सिंह ने की, जिसमें जिला स्वास्थ्य अधिकारी ए. के. सिंह का सहयोग रहा। शिविर का मुख्य उद्देश्य मानसिक बीमारियों पर चर्चा करना और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इसमें टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800-891-4416 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। इसके अतिरिक्त, 60 दिवसीय तंबाकू निषेध कार्यक्रम के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं। शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने अपने आसपास के क्षेत्र को पूर्णतः तंबाकू मुक्त रखने की शपथ ली।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7i3KGQI
Leave a Reply