कुशीनगर में चोरी करने वाले दो पड़ोसी गिरफ्तार:बेटी की शादी का चोरी हुआ सामान बरामद, आरोपियों को भेजा जेल
कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र में पुलिस ने 21 दिन पहले हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो पड़ोसियों को गिरफ्तार कर बेटी की शादी के लिए खरीदा गया चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है। यह घटना 11 सितंबर 2025 को पिपराडीह अमडरिया निवासी श्रीमती जहरुन खातून के घर हुई थी। उन्होंने 19 सितंबर 2025 को रामकोला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह अपने मायके से लौटीं, तो उनके घर से बेटी की शादी का सामान चोरी हो गया था। उन्होंने अपने पड़ोसियों को नामजद किया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। रामकोला पुलिस ने 10 अक्टूबर 2025 को कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान वसीम अंसारी पुत्र सिकंदर अंसारी और खुशबुल्लाह पुत्र कलामुद्दीन के रूप में हुई है। दोनों अमडरिया पिपराडीह, थाना रामकोला, कुशीनगर के निवासी हैं। इस दौरान पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने अपने पड़ोस में बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yE7jX3Z
Leave a Reply