डीएम आगरा के सुझावों को मिली राष्ट्रीय पहचान:”डिजिटल वॉल ऑफ फेम” में होंगे शामिल, आंगनबाड़ी केंद्रों की दशा सुधारने पर रहा फोकस
आगरा जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के सुझावों को भारत सरकार ने “विकसित भारत 2047” अभियान के तहत राष्ट्रीय स्तर पर चुना है। देशभर से अफसरों के जो फीडबैक और सुझाव मंगाए गए थे, उनमें डीएम आगरा के विचारों को सर्वश्रेष्ठ सुझावों में शामिल किया गया है। अब इन्हें “डिजिटल वॉल ऑफ फेम” में जगह दी जाएगी। यह वॉल नवंबर 2025 में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने जा रहे 5th नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ चीफ सेक्रेट्रीज में प्रदर्शित की जाएगी। इस बार सम्मेलन का विषय है — “ह्यूमन कैपिटल फॉर विकसित भारत”। भारत सरकार ने “विकसित भारत 2047” मिशन के अंतर्गत देश के सभी जिलों से अधिकारियों से फीडबैक नोट और सुझाव मांगे थे। इस पहल का मकसद था कि स्थानीय स्तर पर काम कर रहे प्रशासनिक अफसरों के अनुभव और समाधान देशभर के लिए अपनाए जा सकें। आगरा के जिलाधिकारी द्वारा भेजे गए सुझावों को उनके व्यवहारिक और नवाचारी विचारों के कारण चयनित किया गया है। अब इन्हें डिजिटल वॉल ऑफ फेम पर फोटो और विवरण सहित प्रदर्शित किया जाएगा। डीएम आगरा के प्रमुख सुझाव आंगनबाड़ी केंद्रों की दशा सुधारने पर फोकस,प्रशिक्षित मानव संसाधन की जरूरत, कुपोषण की समस्या से निपटने के उपाय, विभागों के बीच समन्वय मजबूत करने के सुझाव
इन सभी बिंदुओं को लेकर डीएम ने सुझाव दिया कि: डिजिटल टूल्स और AI आधारित निगरानी प्रणाली लागू की जाए, स्मार्ट लर्निंग किट्स और बेहतर प्रशिक्षण मॉडल अपनाए जाएं,सेवाओं की गुणवत्ता और निगरानी दोनों में सुधार हो, स्थानीय स्तर की पहलें बनीं उदाहरण डीएम ने आगरा में शुरू की गई “बाल वाटिका” और “लर्निंग लैब” जैसी योजनाओं का जिक्र किया, जिन्हें कम बजट में टिकाऊ और परिणाम देने वाला मॉडल बताया गया। भारत सरकार ने इन पहलों को भी देशभर में दोहराने योग्य माना है। क्या है डिजिटल वॉल ऑफ फेम यह भारत सरकार द्वारा तैयार की जा रही एक ऑनलाइन दीवार (Digital Wall) है, जिसमें देशभर के चुने गए जिलों और अधिकारियों के सर्वश्रेष्ठ सुझाव प्रदर्शित किए जाएंगे। इससे उन मॉडलों को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी और दूसरे राज्य भी इन्हें अपनाने की दिशा में काम कर सकेंगे। यह उपलब्धि न सिर्फ आगरा, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी की सोच और कार्यशैली अब राष्ट्रीय मंच पर एक मॉडल के तौर पर सामने आई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Wh3o5AO
Leave a Reply