वाराणसी में छठ महापर्व के मद्देनजर डीएम के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने इंटर तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। इस विशेष अवकाश में 27 अक्टूबर सोमवार को सिर्फ दोपहर 12 बजे तक स्कूल संचालित होंगे। वहीं मंगलवार 28 अक्टूबर को पूरा अवकाश रहेगा। छठ पर्व पर विशेष छुट्टी
छठ का पर्व आज से नहाय-खाए से शुरू हो गया। लोकआस्था के इस पर्व पर 27 अक्टूबर को व्रती डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे और अगले दिन 28 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य को। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर वाराणसी के DIOS भोलेंद्र प्रताप सिंह ने इंटर तक के सभी स्कूलों को 27 को आंशिक और 28 पूर्ण रूप से अवकाश घोषित किया है। यह विशेष अवकाश है। जो डीएम के निर्देश पर दिया गया है। इन बोर्ड के स्कूल रहेंगे बंद
डीआईओएस ने बताया – जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में वाराणसी जिल में संचालित राजकीय विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय, परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के सभी प्राइमरी से लेकर इंटर तक के स्कूल शामिल हैं।
https://ift.tt/gsVk5OB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply