सपा कार्यकर्ताओं ने मनाई मुलायम सिंह की तीसरी पुण्यतिथि:सपा जिलाध्यक्ष ने कहा – नेताजी का पूरा जीवन गांव, गरीब, किसान और मजदूरों के लिए समर्पित रहा
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर जिले में सपा कार्यालय और तीनों विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पुण्यतिथि कार्यक्रम की शुरुआत मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में बैठकर उन्हें याद किया और उनके आदर्शों पर चर्चा की। सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम ने कहा कि नेताजी का पूरा जीवन गांव, गरीब, किसान और मजदूरों के लिए समर्पित रहा, जिसके कारण उन्हें ‘धरतीपुत्र’ कहा गया। सपा सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद ने नेताजी के समाज को नई दिशा देने और समाजवादी विचारधारा से जोड़ने के कार्य की सराहना की। जिला महासचिव विनोद यादव ने समाजवादी मूल्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।जिला उपाध्यक्ष केडी यादव ने इस दिन को भावुक बताते हुए नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करने की बात कही। इस दौरान सुबोध यादव, लोरिक यादव, गौहर अली समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/smbwMgf
Leave a Reply