चाकूबाजी में घायल युवक की बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में मौत:रतसर में पैसे मांगने को लेकर हुआ विवाद, एक आरोपी फरार

रतसर के त्रिकालपुर गांव में मारपीट और चाकूबाजी की घटना में गंभीर रूप से घायल युवक एजाजुल हक (27) की गुरुवार देर रात वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। वे पिछले 12 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। एजाजुल हक की अगले हफ़्ते शादी होने वाली थी। यह घटना 28 सितंबर की रात को हुई थी। एजाजुल हक अपनी टेंट की दुकान पर बैठे थे, तभी टेंट और बाजा के पैसे मांगने को लेकर गांव के कुछ लोगों से उनका विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एजाजुल हक पर लाठी, डंडे और चाकू से हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर मौके से फरार हो गए थे। घायल एजाजुल हक को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। इस मामले में मृतक के पिता मुख्तार अहमद की तहरीर पर 29 सितंबर को त्रिकालपुर गांव निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रिंस कुमार सिंह और राजेश सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी राजेश सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। दूसरे आरोपी प्रिंस कुमार सिंह ने पुलिस के दबाव के बाद बलिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। मुख्य आरोपी राघवेंद्र प्रताप सिंह अभी भी फरार है। इस मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतक एजाजुल हक की शादी इसी माह के दूसरे हफ्ते में तय थी। परिजन शादी की तैयारी में जुटे थे। मृतक पिता मुख्तार ने रोते हुए बताया कि क्या पता कि बेटे के सिर पर सेहरे की जगह अर्थी उठेगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/01IeqAF