पीलीभीत में जंगली सब्जी खाने से परिवार बीमार:एक ही परिवार के पांच सदस्य अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

पीलीभीत के घुघंचाई थाना क्षेत्र के चंदोखा गांव में गुरुवार रात जंगली सब्जी खाने से एक ही परिवार के पांच सदस्य बीमार पड़ गए। भोजन के कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बृजलाल की पत्नी राम श्री (35), बेटियाँ ममता देवी (18), शिवानी देवी (14), जीतू देवी (9) और पुत्र आदेश कुमार (17) को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत हुई। परिजनों ने एंबुलेंस बुलाकर रात करीब 10:20 बजे सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद, गंभीर हालत को देखते हुए पांचों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार, रात के भोजन में घर में बनाई गई जंगली सब्जी खाई गई थी। आशंका है कि सब्जी में मौजूद किसी जहरीले तत्व के कारण यह घटना हुई। ग्रामीणों ने बताया कि सितंबर-अक्टूबर में खेतों और आसपास उगने वाली जंगली सब्जियों का सेवन ग्रामीण क्षेत्रों में आम है। कुछ पौधों के पत्तों में विषैले तत्व हो सकते हैं, जो स्वास्थ्य पर तुरंत प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है। चिकित्सकों ने बताया कि समय पर इलाज मिलने से बड़ा खतरा टल गया। सभी पांच मरीज जिला अस्पताल में उपचार के बाद खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि किसी भी जंगली या अपरिचित सब्जी का सेवन करने से पहले उसकी पहचान और शुद्धता की पुष्टि अवश्य करें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/D9ghFoP