महोबा में मिट्टी विवाद में दंबगों ने किया हमला:दंपति सहित 6 घायल, पारिवारिक रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट

महोबा के खन्ना थाना क्षेत्र के ग्योडी गांव में पारिवारिक रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई। प्लॉट से मिट्टी देने से इनकार करने पर एक परिवार पर हमला किया गया, जिसमें दंपति सहित छह लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, ग्योडी गांव निवासी रविंद्र यादव के परिवार पर उनके मौसेरे भाइयों ने हमला किया। रविंद्र की पत्नी सावित्री ने बताया कि आरोपियों ने पहले उनके प्लॉट से मिट्टी मांगी थी, जिसे उन्होंने दे दिया था। लेकिन जब दोबारा मिट्टी मांगी गई और गहराई बढ़ने के कारण मना किया गया, तो इसी बात पर विवाद बढ़ गया। आरोप है कि आरोपी हाथों में लाठी-डंडे लेकर घर पहुंच गए और अचानक हमला कर दिया। इस मारपीट में रविंद्र यादव, उनकी पत्नी सावित्री और उनके चारों पुत्र संजय, शनि, शिवम और अजय घायल हो गए। वायरल वीडियो में हमलावरों को परिवार पर बेरहमी से मारपीट करते देखा जा सकता है। गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह हमले को रोका और सभी घायलों को महोबा जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों का इलाज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किया गया है। पीड़ित परिवार ने खन्ना थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में लिया गया है और आरोपियों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6n3zTv5