जुमे की नमाज पर अलर्ट रही पुलिस, CCTV से निगरानी:मुस्लिम धर्मगुरुओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने अपील, सेंसिटिव एरिया में उड़े ड्रोन
जुमे की नमाज के मद्देनजर शहर में शांति, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर रही नमाज के दौरान परेड स्थित यतीमखाना मस्जिद, रावतपुर मस्जिद व बाबूपुरवा बड़ी ईदगाह में पुलिस का कड़ा पहरा रहा। मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल मस्जिदों में मुस्तैद रहा। इसके साथ ड्रोन से कड़ी निगरानी की गई। पुलिस अधिकारियों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से वार्ता कर अमन व शांति की अपील की। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर रखते हुए मुख्य बाजारों, चौराहों, धार्मिक स्थलों व संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान संवेदनशील व अति संवदेनशील इलाकों में जुमे की नमाज के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए समुचित व्यवस्था बनाए रखने की पुलिस बल की तैनाती की गई थी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सार्वजनिक स्थानों व प्रमुख चौराहों पर लगे CCTV कैमरों की निगरानी की गई। संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने के लिए ड्रोन उड़ाए गए। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6P4MUpe
Leave a Reply