भारत से रिश्ते गहरे करने में जुटा है अमेरिका, ट्रंप के खास राजनयिक आ रहे दिल्ली

भारत से रिश्ते गहरे करने में जुटा है अमेरिका, ट्रंप के खास राजनयिक आ रहे दिल्ली

भारत के साथ रिश्ते सुधारने के लिए ट्रंप प्रशासन का एक और कदम सामने आया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच गुरुवार को फोन पर बातचीत हुई थी. इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्रंप को गाजा डील कराने के लिए बधाई दी थी. पीएम मोदी से कल हुई बातचीत के बाद ट्रंप प्रशासन ने घोषणा की है. उन्होंने ऐलान किया है कि भारत में अमेरिकी राजदूत और विदेश उप मंत्री 6 दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं.

अमेरिका के राजदूत पिछले 10 महीने से भारत में नहीं हैं. ट्रंप ने अपने करीबी सर्गियो गोर को भारत में राजदूत नियुक्त किया है. राजदूत के रूप में कामकाज संभालने के लिए अभी कुछ औपचारिकता पूरी होनी बाकी है.

कब करेंगे भारत का दौरा?

अमेरिकी विदेश विभाग ने बयान में कहा, भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर और प्रबंधन एवं संसाधन मामलों के डिप्टी सेक्रेटरी माइकल जे. रिगस 9 से 14 अक्टूबर तक भारत की यात्रा करेंगे. गोर और रिगस भारतीय सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, अमेरिका भारत के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को अधिक सुरक्षित, सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए काम करता रहेगा.

ट्रंप ने 8 अक्टूब को किया नियुक्त

8 अक्टूबर को अमेरिकी सीनेट ने सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी थी. इसके साथ ही गोर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दक्षिण और मध्य एशिया के लिए विशेष दूत भी नियुक्त किया गया है. यह एक नया पद है जिसके लिए सीनेट की मंजूरी की जरूरत नहीं थी.

अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि सर्जियो गोर दिल्ली में राजदूत का पदभार कब संभालेंगे, लेकिन यह भी कहा कि वो विशेष दूत के रूप में अगले कुछ हफ्तों में आ सकते हैं. संभावना जताई जा रही है कि वो 26-27 अक्टूबर को कुआलालंपुर में होने वाले आसियान (ASEAN) संबंधित शिखर सम्मेलनों के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की संभावित मुलाकात से पहले आ सकते हैं. इस मुलाकात में दोनों नेता रिश्तों को और मजबूत करने और क्वाड शिखर सम्मेलन की तारीख पर चर्चा कर सकते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप के करीबी

डोनाल्ड ट्रंप के सर्जियो गोर करीबी माने जाते हैं. ट्रंप ने हाल ही में सर्जियो गोर को अपना ग्रेट फ्रेंड बताया था. सर्जियो गोर लंबे समय से रिपब्लिकन रणनीतिकार, फंडरेजर और ट्रंप के करीबी राजनीतिक सहयोगी रहे हैं. अगस्त के महीने में ट्रंप ने उन्हें भारत में अमेरिकी राजदूत और दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के रूप में नामित किया था.

नामांकन से पहले सर्जियो गोर ने ट्रंप प्रशासन में राष्ट्रपति कार्मिक के निदेशक के रूप में काम किया है और अमेरिकी राष्ट्रपति के अभियान और ट्रांजिशन टीमों में अहम भूमिका निभाई है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/e9oAOWG