जोधपुर एमबीएम विश्वविद्यालय का कारनामा, छात्रों को दिए 100 में से 137 नंबर, स्टूडेंट्स हैरान

जोधपुर एमबीएम विश्वविद्यालय का कारनामा, छात्रों को दिए 100 में से 137 नंबर, स्टूडेंट्स हैरान

जोधपुर स्थित एमबीएम (मगनीराम बांगर मेमोरियल) विश्वविद्यालय का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. यूनिवर्सिटी की ओर से इंजीनियरिंग छात्रों को 100 में से 137 नंबर दिए गए हैं. इस तरह से करीब 200 स्टूडेंट्स की मार्कशीट में कमियां पाई गई हैं. हैं. छात्र उस समय हैरान रह गए, जब उनके रिजल्ट में अधिकतम संभव अंक से अधिक अंक दिखाए गए. कुछ मामलों में, छात्रों को 100 अंकों वाले पेपर में 137 अंक तक दिए गए. विश्वविद्यालय ने ये मार्कशीट ऑनलाइन भी जारी की थी.

विश्वविद्यालय ने 7 अक्टूबर को बीई सेकंड सेमेस्टर (मैकेनिकल) का रिजल्ट जारी किया था. नतीजों में प्रैक्टिकल और सेशनल विषयों के अंक शामिल थे. कई छात्रों को इन विषयों में 100 से अधिक अंक मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 350 छात्र मई में हुई परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 200 छात्रों की मार्कशीट में कमियां पाई गई हैं. कुछ छात्रों ने 5 से 7 विषयों में 100 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. मार्कशीट में दर्शाए गए कुल अंक भी मेल नहीं खाते हैं. प्रैक्किल, थ्योरी और सेशनल विषयों के कुल नंबरों में भी त्रुटियां पाई गईं.

किन सब्जेक्ट में मिले 100 में से 137 नंबर?

इंजीनियरिंग मकैनिकल प्रयोगशाला में एक छात्र को 100 में से 137 अंक दिए गए हैं. उसी छात्र ने रसायन विज्ञान प्रयोगशाला में 123 अंकों सहित 5 विषयों में 100 से अधिक अंक प्राप्त किए. हालांकि दिखाया गया कुल अंक 600 में से 219 था, जबकि वास्तविक कुल अंक 675 है.

वहीं एक अन्य छात्र ने मशीन ड्राइंग (नया) में 100 में से 131 अंक प्राप्त किए. इस छात्र ने 7 विषयों में 100 से अधिक अंक प्राप्त किए. प्रैक्टिकल और सेशनल कुल 700 में से 244 अंक दिखाए गए, जबकि वास्तविक कुल 818 है.

थ्योरी नंबरों में भी कमियां

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट्स के अनुसार बीई द्वितीय सेमेस्टर की एक छात्रा ने कहा कि रिजल्ट 7 अक्टूबर की शाम को जारी किया गया था. अधिकतम अंक से ज्यादा नंबर देखकर मैं हैरान रह गई. लगभग एक घंटे बाद, वेबसाइट से परिणाम का लिंक हटा दिया गया. रिपोर्ट के अनुसार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक अनिल गुप्ता ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें – CA सितंबर 2025 रिजल्ट कहां और कैसे कर सकते हैं चेक?

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DLVcJwK