अटल पेंशन योजना का लेना चाहते हैं लाभ? जानें लें ये अहम बातें

सरकार ने अटल पेंशन योजना (APY) की पंजीकरण प्रक्रिया को और अधिक सरल तथा सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से नए नियम लागू किए हैं. डाक विभाग ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है, जिसमें ये बताया गया है कि 1 अक्टूबर 2025 से अटल पेंशन योजना के लिए पुराने आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे. नए पंजीकरण के लिए केवल नया और संशोधित फॉर्म ही मान्य होगा. ये कदम पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उठाया गया है, ताकि योजना के तहत प्रदान की जाने वाली पेंशन और संबंधित सेवाओं की गुणवत्ता और व्यवस्था में सुधार लाया जा सके.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/a5dbUi7