लखनऊ- सिलेंडर फटने से लगी आग:एक बच्चा झुलसा, तीन झोपड़ियां जलकर राख हुईं; फायर ब्रिगेड पहुंची

लखनऊ में गुरुवार देर रात बीकेटी क्षेत्र के आईआईएम रोड स्थित एसडी पैलेस के पीछे झोपड़ियों में आग लग गई। आग लगने के दौरान एक सिलेंडर में धमाका हो गया, जिससे झोपड़ी में रहने वाला एक बच्चा झुलस गया। उसकी पहचान गोलू पुत्र प्रमोद के रूप में हुई। एफएसओ बख्शी का तालाब ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10:16 बजे फायर स्टेशन बीकेटी के कंट्रोल रूम को घटना की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही एफएसएसओ अपनी टीम के साथ फायर यूनिट और बुलेट के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने तुरंत होज पाइप लगाकर आग बुझाने का काम शुरू किया। दो सिलेंडर मिले, एक फटा हुआ फायर सर्विस के मुताबिक, आग तीन झोपड़ियों में लगी थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। मौके से दो सिलेंडर बरामद हुए, जिनमें से एक फटा हुआ था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। सिलेंडर फटने से एक बच्चा भी घायल हुआ था। घायल बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gERvUr8