उन्नाव में डंपर की टक्कर से ट्रक ड्राइवर की मौत:ढाबे पर शीशा साफ करते समय हुआ हादसा, रिवर्स गियर में आ रही गाड़ी ने कुचला
उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक सड़क हादसे में ट्रक चालक महेश (45) की मौत हो गई। वह अपने ट्रक का शीशा साफ कर रहे थे, तभी पीछे से आए एक डंपर ने अचानक रिवर्स गियर में आकर उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल महेश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक महेश सीतापुर जिले के सघना थाना क्षेत्र के निवासी थे। वह पेशे से ट्रक चालक थे और काम के सिलसिले में उन्नाव आए हुए थे। घटना अचलगंज थाना क्षेत्र के एक ढाबे पर हुई, जब महेश अपना ट्रक खड़ा कर शीशा साफ कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए एक डंपर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए रिवर्स किया और महेश को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अन्य ट्रक चालकों और ढाबा कर्मियों ने घायल महेश को बाहर निकाला। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचलगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। महेश अपने पीछे पत्नी श्यामलता, 10 वर्षीय बेटी पीहू और 8 वर्षीय बेटे आशी को छोड़ गए हैं। वह अपने परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य थे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई मृत्यु का प्रतीत होता है। आगे की कार्रवाई जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ol8Cw2B
Leave a Reply