UPPCS प्रारंभिक परीक्षा के दिन सुबह से चलेगी रैपिडेक्स:12 अक्टूबर को है पेपर, 8 के बजाय 6 बजे से मिलेगी ट्रेन

यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में सुबह 6 बजे से नमोभारत ट्रेन की सुविधाएं मिलेंगी। एनसीआरटीसी ने परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रविवार की सुबह 8 बजे के बजाय 6 बजे से नमोभारत ट्रेन का संचालन होगा। न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच संचालित नमोभारत सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।
बता दें कि 12 अक्टूबर को यूपीपीसीएस की परीक्षा होगी। मेरठ में भी एग्जाम को लेकर सेंटर बनाए गए हैं। इसमें विभिन्न जिलों से आए परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे। इसलिए न्यू अशोक नगर दिल्ली से मेरठ साउथ के बीच रैपिड ट्रेन के संचालन का समय रविवार को एडवांस किया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TSrCsoB