News9 का ग्लोबल समिट…व्यापार, निवेश और लोकतंत्र पर मंथन

TV9 नेटवर्क के News9 ग्लोबल समिट के दूसरे संस्करण का आज दूसरा और आखिरी दिन जर्मनी के स्टुटगार्ट में आयोजित हुआ. इस शिखर सम्मेलन में बदलते वैश्विक हालातों के बीच भारत और जर्मनी के संबंधों, लोकतंत्र और विकास के मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. News9 ग्लोबल समिट में उद्योग जगत की हस्तियों, जाने-माने अर्थशास्त्रियों और जर्मन सरकार के मंत्रियों ने भाग लिया. TV9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुण दास ने उद्घाटन सत्र में कहा कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में भारत और जर्मनी को और अधिक मजबूती से एक साथ आने की आवश्यकता है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/H7TxySs