ललितपुर में बस-बाइक भिड़ंत:दो युवकों की मौत, बस 2 किमी तक बाइक घसीटती रही

ललितपुर जिले के बिरधा बाईपास पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। झांसी-सागर रूट पर चलने वाली छावड़ा कंपनी की एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी और उसे करीब दो किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई। मृतकों की पहचान बिरधा निवासी गंगाराम (35) और राजेश (30) के रूप में हुई है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5odel1K