युवक की मौत पर हंगामा, अस्पताल कर्मी ने तानी पिस्टल:झांसी में एक्सीडेंट में घायल हुआ था, इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप
झांसी में निजी अस्पताल में युवक की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि डेढ़ लाख रुपए जमा कराए गए। फिर भी इलाज में लापरवाही बरती गई। इससे नाराज परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे। इस दौरान एक अस्पताल कर्मचारी ने उन पर पिस्टल तान दी और धमकाने लगा। इससे हंगामा और बढ़ गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और समझाइश से मामला शांत कराया। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। घटना नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पास शंकर हॉस्पीटल की है। 4 दिन पहले हुआ था एक्सीडेंट
सीपरी बाजार के आईटीआई कॉलोनी निवासी मनोज अहिरवार (31) एसी मैकेनिक था। परिजनों ने बताया- सोमवार को घर लौटते समय ग्वालियर रोड पर मनोज की बाइक फिसल गई थी। इससे वो घायल हो गया था। तब उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। हालत में सुधार नहीं होने पर मनोज को शंकर हॉस्पीटल में एडमिट करवाया था। आरोप है कि उपचार के नाम पर 1.50 लाख रुपए जमा करा लिए, मगर डॉक्टर ने ठीक से इलाज नहीं किया। इससे गुरुवार को मनोज की मौत हो गई। एक कर्मचारी ने पिस्टल लेकर धमकाया
मनोज की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि अस्पताल का एक कर्मचारी पिस्टल लेकर आ गया और धमकाते हुए अस्पताल से जाने की धमकी दी। यह सुनकर परिजन भड़क गए और हंगामा तेज कर दिया। नाराज परिजन शाम को शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह समझाकर मामला शांत करवाया। नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल का कहना है कि परिजनों के शिकायती पत्र की जांच की जा रहही है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5wLmFMT
Leave a Reply