मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई:मैनपुरी में सपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की आज तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। यह कार्यक्रम मैनपुरी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर उनके पुराने साथी प्रोफेसर के. यादव ने मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि नेताजी ने हमेशा दलितों, पिछड़ों और शोषित वर्गों की अगुवाई की। उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए किसानों के हित में उत्तर प्रदेश में चुंगी टैक्स समाप्त किया था। प्रोफेसर यादव ने बताया कि मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में अंग्रेजी की अनिवार्यता को भी खत्म किया। उन्होंने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया और विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप वितरण योजना शुरू की। प्रोफेसर के. यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी आज भी मुलायम सिंह यादव के मार्गदर्शन पर चल रही है। अखिलेश यादव और पार्टी उनके आदर्शों को आगे बढ़ा रहे हैं, भले ही पार्टी वर्तमान में सत्ता में न हो। पुण्यतिथि कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें ओम शरण यादव, केपी सिंह एडवोकेट, रेप चौधरी, राजू चौधरी, जीतू प्रजापति और शैलेंद्र सिंह उर्फ शेलू भैया शामिल थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/u6ZJUjq
Leave a Reply