कानपुर में धमाके के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन:4 इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी, 100 कुंतल पटाखा पकड़ा और 26 लोग दबोचे गए- FIR
कानपुर के मूल गंज बिसाती बाजार में हुए धमाके के बाद कानपुर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। गुरुवार देर रात तक शहर के अलग-अलग इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर पुलिस ने 100 कुंतल से अधिक अवैध पटाखे बरामद किए हैं। इस दौरान 26 लोगों को हिरासत में लिया गया है और दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने बताया कि मूल गंज के बिसाती बाजार में हुए धमाके के बाद पूरे जिले में पुलिस को अलर्ट किया गया। अवैध पटाखों की सूचना के आधार पर पुलिस ने कई इलाकों में एक के बाद एक छापे मारे। बिसाती बाजार से 18 लोगों को हिरासत में लेकर कई कुंतल पटाखे जब्त किए गए। इसी तरह फजलगंज, गोविंद नगर और नौबस्ता में भी भारी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडारण पकड़ा गया है। तीन बड़े मामले:
केस-1: फजलगंज – करोड़ों का 60 कुंतल पटाखा जब्त
एसीपी स्वरूप नगर ने बताया कि फजलगंज में लंबे समय से अवैध पटाखों के भंडारण की सूचना मिल रही थी। गुरुवार को की गई छापेमारी में करीब 60 कुंतल पटाखे बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया था। पूछताछ में सामने आया कि गोदाम गोविंद नगर निवासी हिमांशु का है, जिसे उसने तीन साल पहले राजा पासवान नाम के युवक को किराए पर दिया था। करीब 150 गत्ते पटाखे बरामद किए गए। दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। केस-2: नौबस्ता – गेस्ट हाउस से 5 कुंतल पटाखे बरामद
नौबस्ता पुलिस ने यशोदा नगर स्थित मधुवन लॉन में छापेमारी कर 5 कुंतल अवैध पटाखे बरामद किए। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पूछताछ में लॉन के केयरटेकर ने बताया कि यह संपत्ति भाजपा नेता महेंद्र सिंह यादव की है, और इसका संचालन हरिओम अवस्थी करता है। मौके पर कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया गया। मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। केस-3: गोविंद नगर – फैक्ट्री से 30 पेटी पटाखे जब्त
गोविंद नगर के दादानगर क्षेत्र में एक फैक्ट्री में छापेमारी कर पुलिस ने 30 गत्ते अवैध पटाखे जब्त किए। ये पटाखे गोविंद नगर-11 ब्लॉक निवासी हिमांशु मरवाहा उर्फ काकू के बताए जा रहे हैं।
मौके से बरामद सामग्री को जब्त कर विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का ऑपरेशन जारी
पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने कहा कि अवैध पटाखों को लेकर कानपुर में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। जो भी लोग पटाखों का अवैध भंडारण या कारोबार करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tWLGCcV
Leave a Reply