मैनपुरी में कुर्रा पुलिस पर रिश्वतखोरी के आरोप:एसपी ग्रामीण ने लिया संज्ञान, करहल सीओ करेंगे जांच

मैनपुरी के कुर्रा थाने में पुलिस पर रिश्वतखोरी और निर्दोषों को फंसाने के गंभीर आरोपों के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच करहल क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजय चौहान को सौंपी है। बुधवार देर रात बड़ी संख्या में ग्रामीण कुर्रा थाने पर जमा हो गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी अरविंद सिंह और उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने चोरी के एक झूठे मुकदमे में निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया। ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस ने पैसे लेकर कुछ लोगों को छोड़ा और फिर अन्य निर्दोषों को दोबारा पकड़ लिया। एक महिला ने पुलिस पर 20 हजार रुपये नकद और मीट-दारू की रिश्वत लेने का आरोप लगाया। यह मामला सहन गांव में हुई चोरी की घटना से संबंधित है। ग्रामीणों ने थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की। हंगामा बढ़ने पर थाना प्रभारी अरविंद सिंह कथित तौर पर हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे। ग्रामीणों के साथ पतारा भाजपा मंडल अध्यक्ष सविंद्र सिंह ने भी एसपी से मामले की जांच की मांग की थी। एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। करहल सीओ अजय सिंह चौहान ने आश्वासन दिया है कि पुलिस पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9qILeAf