कानपुर में धमाके के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन:4 इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी, 100 कुंतल पटाखा पकड़ा और 26 लोग दबोचे गए; 2-FIR

कानपुर के मूलगंज बिसाती बाजार में धमाके के बाद कानपुर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने गुरुवार को देर रात तक शहर के अलग-अलग इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इसमें 100 कुंतल अवैध पटाखा, 26 लोगों को दबोचा और दो एफआईआर दर्ज की गई है। यह सिलसिला लगातार जारी है। देर रात तक शहर के अलग-अलग इलाकों में जारी रही ताबड़तोड़ छापेमारी पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने बताया कि मूलगंज बिसाती बाजार में धमाके के बाद पूरे जिले की पुलिस सक्रिय हो गई। अवैध पटाखों के लिए पुलिस ने इनपुट के आधार पर ताबड़तोड़ रेड की। इसमें पुलिस ने बिसाती बाजार से 18 लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही कई कुंतल अवैध पटाखा बरामद किया है। इसी तरह फजलगंज, गोविंद नगर और नौबस्ता में भी पुलिस ने छापेमारी करके भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि चारों जगह से 100 कुंतल से ज्यादा अवैध पटाखा बरामद किया है। इसके साथ ही इन सभी जगह से 26 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही मूलगंज ही मूलगंज समेत अन्य इलाकों में देर रात तक अवैध पटाखा बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। केस-1 फजलगंज में करोड़ों का 60 कुंतल पटाखा पकड़ा एसीपी स्वरूप नगर ने बताया कि कुछ समय से क्षेत्र में अवैध पटाखों के भंडारण की जानकारी पर छापेमारी की गई। अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया। छापेमारी में करीब एक करोड़ की लागत का 60 कुंतल पटाखा गोदाम में मिला है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि करीब 2 महीने से कुछ लोग गोदाम में आकर माल रख रहे थे, लेकिन उन्हें पटाखों के भंडारण की जानकारी नहीं थी। पूछताछ में पता चला है कि गोदाम का मालिक गोविंद नगर निवासी हिमांशु है। उसने 3 साल पहले राजा पासवान नाम के युवक को गोदाम किराए में दिया था। लगभग 150 गत्ता माल बरामद कर लिया गया है। गोदाम मालिक व किराएदार फरार हो गए हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। केस-2 नौबस्ता में गेस्ट हाउस से 5 कुंतल पटाखा बरामद नाैबस्ता पुलिस ने यशोदा नगर स्थित मधुवन लॉन में गुरुवार को छापेमारी कर 5 कुंतल अवैध पटाखे बरामद कर जब्त किए। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि नौबस्ता पुलिस ने सूचना के आधार पर यशोदा नगर स्थित मधुवन लॉन में छापेमारी की। यहां भारी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडारण मिला। रिहायशी इलाके में विस्फोटक सामग्री मिलने से हड़कंप मच गया। पूछताछ में केयरटेकर ने बताया कि लॉन भाजपा नेता महेंद्र सिंह यादव का है, जबकि इसका संचालित हरिओम अवस्थी करता है। मौके पर जहां महेंद्र सिंह नहीं आए, वहीं संचालक करने वाला कोई कागज नहीं दिखा पाया। डीसीपी दक्षिण ने बताया कि लॉन से करीब 5 कुंतल अवैध पटाखा बरामद किए है। मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। केस-3 गोविंद नगर से 30 पेटी पटाखा बरामद गोविंद नगर के दादानगर में गुुरुवार देर शाम पुलिस ने एक फैक्ट्री में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए। गोदाम में मिले अवैध पटाखे गोविंद नगर-11 ब्लॉक निवासी हिमांशु मरवाहा उर्फ काकू का निकला है। पुलिस ने बताया कि छापेमारी में करीब 30 गत्ते अवैध पटाखे बरामद कर जब्त किए गए है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tWLGCcV