एएमयू में केरल के छात्र को बेल्ट से पीटा:हॉस्टल में चारपाई बिछाने को लेकर हुआ था विवाद, आगरा के छात्र को एएमयू ने किया सस्पेंड

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के हॉस्टल में कमरे के अंदर चारपाई बिछाने को लेकर दो छात्रों के बीच में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की पिटाई कर दी। आरोपी छात्र ने दूसरे छात्र को इतना पीटा कि वह बुरी तरह से घायल हो गया। मारपीट में घायल हुए छात्र को उसके साथियों ने तत्काल जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया और गुरुवार को इस मामले की शिकायत प्रॉक्टर से की गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर प्रॉक्टर ने मारपीट करने वाले आरोपी छात्र को तत्काल सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच के लिए टीम को निर्देश दिए हैं। वीएम हॉल में छात्रों के बीच हुआ विवाद एएमयू से साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल फारेंसिक की पढ़ाई करने वाले छात्र नबील पी. ने गुरुवार को प्रॉक्टर से शिकायत की। जिसमें बताया गया कि वह मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं। एएमयू के वीएम हॉल के हॉस्टल में उन्हें रूम एलॉट है। 8 अक्टूबर की सुबह 5 बजे वह अपने रूम में थे। तभी पीजी डिप्लोमा बिजनेस मैनेजमेंट के छात्र मोहम्मद जुहैब खान उनके कमरे में आ गए। जुहैब मूल रूप से आगरा के शहीद नगर का रहने वाला है। वह अवैध रूप से चारपाई बिछाकर सोने लगे। जिसका नबील ने विरोध किया और उन्हें तत्काल अपने कमरे में जाने को कह दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच में बहस हुई और फिर जुहैब वहां से चला गया। शाम को कमरे में आकर की मारपीट पीड़ित छात्र नबील ने प्रॉक्टर को बताया कि सुबह तो जुहैब चला गया, इसके बाद वह शाम को उनके कमरे में दुबारा आ गया। कमरे में आने के बाद आरोपी छात्र ने नबील को बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया, जिसमें उसके पीठ और सिर में काफी चोटें आई हैं। जिसके बाद नबील को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। अवैध रूप से हॉस्टल में रह रहा आरोपी पीड़ित ने बताया कि जुहैब पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहा है, लेकिन उसे हॉस्टल में रूम नहीं एलॉट हुआ है। वह वीएम हॉल में अवैध रूप से रह रहा है और हर दिन दूसरे छात्रों के कमरे में सोता है। यही कारण है कि वह उनके कमरे में आकर चारपाई बिछाकर सोने लगा था। उन्होंने इसी बात का विरोध किया तो आरोपी गुस्सा गया और शाम को आकर मारपीट की। पीड़ित छात्र ने इस मामले में सिविल लाइंस थाने में भी लिखित शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मामले की कराई जाएगी जांच एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि पीड़ित छात्र की शिकायत मिली। जिसके बाद तत्काल मामले की जांच कराई गई। जांच में आरोपी छात्र की गलती पाई गई है, जिसके बाद उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जाएगी। पीड़ित ने थाने में भी तहरीर दी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/14g0KCr