फिरोजाबाद: टूंडला में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज गिरा, 7 मजदूर दबे; 2 की हालत गंभीर

फिरोजाबाद: टूंडला में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज गिरा, 7 मजदूर दबे; 2 की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिर गया, जिसमें करीब 7 मजदूर दब गए. घायलों को तत्काल एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों से अस्पताल भेजा गया है. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. रेल प्रशासन और पुलिस प्रशासन फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर बचाव और राहत कार्य में जुटी है. अचानक हुई घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई. इस हादसे में निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है. हादसा टूंडला रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक के पास हुआ है. यहां रेलवे का ओवर ब्रिज के निर्माण का काम चल रहा है.

जानारी के मुताबिक, थाना टूंडला क्षेत्र में रेलवे पटरी के ऊपर बन रहे नवनिर्माण ओवरब्रिज का एक हिस्सा अचानक गिर गया. हादसे में लगभग आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कई दिनों से चल रहा था. निर्माण के दौरान अचानक एक हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया जिससे वहां काम कर रहे मजदूर मलबे की चपेट में आ गए. फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए हैं. वहीं घायल मजदूरों को पहले ही इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

रेलवे अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे

वहीं घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों के अलावा रेलवे अधिकारी भी पहुंचे हैं. ओवर ब्रिज के मलबे के नीचे मजदूरों के दबे होने की आशंका पर तत्काल जेसीबी की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. वहीं हादसे की जानकारी होने पर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई. टूंडला रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक के पास रेलवे का फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण चल रहा है.

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और कहा कि प्रारंभिक जांच में शटरिंग टूटने के कारण हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि हादसे में पांच मजदूर घायल हुए हैं, दो की स्थिति गंभीर है, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है.

(रिपोर्ट- सचिन यादव/फिरोजाबाद)

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Lk3HYde