दिल्ली में 2028 से पहले खत्म होगा कूड़े का पहाड़… 2029 से पहले यमुना होगी साफ, गृह मंत्री अमित शाह ने किया वादा

दिल्ली में 2028 से पहले खत्म होगा कूड़े का पहाड़… 2029 से पहले यमुना होगी साफ, गृह मंत्री अमित शाह ने किया वादा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के मौके पर दिल्ली सरकार द्वारा चलाए गए सेवा पखवाड़े के तहत गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केशवपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचकर करीब 1816 करोड़ की कुल 19 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

गृहमंत्री अमित शाह ने सबसे पहले प्रदेश बीजेपी के पहले अध्यक्ष वीके मल्होत्रा को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके कार्यकाल में दिल्ली के विकास की गाथा को बयां किया. उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में बीते वर्षों के कार्यों को याद करते हुए कहा कि उनका जो विजन है उससे 2047 में आजादी के सौ साल का जश्न हम मनाएंगे तब देश दुनिया में नंबर एक पायदान पर होगा. इन परियोजनाओं में स्वच्छ जलापूर्ति से जुड़ी योजनाओं के साथ ही यमुना को निर्मल व स्वच्छ बनाने के लिए कई विशेष प्रोजेक्ट शामिल हैं.

प्रयागराज तक साफ होगी यमुना

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गुरुवार को जिन 19 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है इससे यमुना को साफ करने में 25 फीसद का योगदान शामिल है. यमुना नदी उत्तराखंड से लेकर यूपी में जाकर मिलती है. अब इन सभी राज्यों में बीजेपी की सरकार है. जिस गति से यमुना की सफाई का काम हो रहा है दिल्ली ही नहीं प्रयागराज तक यमुना की सफाई हो जाएगी. उन्होंने वादा किया है कि 2029 से पहले यमुना को साफ कर दिया जाएगा. यमुना पहले की तरह साफ और स्वच्छ हो जाएगी. लोगों को आने वाले दिनों में यमुना साफ पानी देखने को मिलेगा.

पार्क विकसित करने का काम शुरू, कूड़े का पहाड़ होगा गायब

दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को लेकर कहा कि 1 जनवरी 2028 को वहां कोई पहाड़ नहीं दिखाई देगा. वहां सुंदर पार्क विकसित करने का काम शुरू हो चुका है. अपने संबोधन में गृहमंत्री शाह ने केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में हुए घोटाले की फेहरिस्त गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल और बीजेपी सरकार के कार्यकाल में कोई घोटाला नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार के सहयोग से दिल्ली में अब स्वच्छ पेयजल, आधुनिक सीवरेज नेटवर्क और प्रदूषण मुक्त यमुना का सपना साकार होने की कोशिश तेज हो गई है .


आधुनिक भारत के लौह पुरूष हैं अमित शाह

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि यमुना नदी को निर्मल बनाना हमारी प्राथमिकता है, इसके लिए केंद्र सरकार भरपूर सहायता कर रही है. सीएम ने मंच पर बैठे अमित शाह को आधुनिक भारत का लौह पुरूष बताया. उन्होंने कहा दिल्ली के लिए जब भी समय मांगा, उन्होंने अपना समय दिया. सीएम ने कहा कि दिल्ली की यमुना को साफ और स्वच्छ बनाने का कार्य शुरू हो चुका है. दिल्ली के लोगों को जल्द ही यमुना साफ देखने को मिलेगी.

यमुना के दोनों तरफ धूमधाम से मनाया जाएगा छठ

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में सरकारें कई रहीं लेकिन यमुना साफ कैसे होगी इस पर किसी ने कोशिश नहीं की. बस इसे राजनीतिक मुद्दा बनाया गया है, जबसे भाजपा की सरकार बनी है तब से मोदी सरकार के गृह मंत्री हर महीने यमुना की सफाई पर बैठक करते हैं. उन्होंने कहा कि बड़े नालों पर STP बनाया जाएगा, जिससे यमुना साफ होगी. इस बार यमुना घाट पर छठ घाट बनाया जाएगा. पहले यमुना के घाट पर छठ नहीं मना सकते हैं, लेकिन इस बार यमुना के दोनों तरफ धूमधाम से छठ मनाया जाएगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2yvfXRu