पति को मृत दिखाकर बीमा के 25 लाख हड़पे:फर्जी डेथ सार्टिफिकेट लगाकर कंपनी से क्लेम लिया, दूसरे आवेदन से खुला राज
लखनऊ के हजरतगंज इलाके में महिला ने अपने जिंदा पति को मृत घोषित कर बीमा कंपनी से 25 लाख रुपए का क्लेम ले लिया। मामला तब खुला, जब पति ने दूसरी बैंक शाखा में नई पॉलिसी के लिए आवेदन किया। जांच में महिला के सभी दस्तावेज फर्जी निकले। कोर्ट के आदेश पर अब हजरतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हजरतगंज के शाहनजफ रोड स्थित अवीवा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव संदीप मधुकर ने बताया कि जानकीपुरम सेक्टर-एफ निवासी रवि शंकर ने 5 दिसंबर 2012 को 25 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी ली थी। 9 अप्रैल 2023 को उनकी पत्नी केश कुमारी ने कंपनी में पति की मौत का दावा करते हुए क्लेम का आवेदन दिया। दूसरी पॉलिसी के आवेदन से पता चला फर्जीवाड़ा महिला ने मृत्यु प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेज भी जमा किए। नियमों के अनुसार कंपनी ने 21 अप्रैल 2023 को केश कुमारी के खाते में 25 लाख रुपए एनईएफटी से ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद रवि शंकर ने बंधन बैंक में नई पॉलिसी के लिए आवेदन किया तो बैंक कर्मियों को उनके जिंदा होने की जानकारी मिली। हजरतगंज थाने में तहरीर दी कंपनी ने मामले की आंतरिक जांच की, जिसमें केश कुमारी द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए। बीमा कंपनी ने 17 अप्रैल 2025 को हजरतगंज थाने में तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई न होने पर कोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में दस्तावेजों की जालसाजी की पुष्टि हुई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WHq7Cys
Leave a Reply