सतराव स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत:देवरिया में बरहजिया ट्रेन से घर लौटते समय हुआ हादसा
देवरिया। बरहज क्षेत्र के सतराव रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात एक व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रामअशीष गोंड़ (55 वर्ष) पुत्र लूटान गोंड़, निवासी पिपरा बेनी, थाना बरहज के रूप में हुई है। वह बरहजिया ट्रेन में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन जब सतराव स्टेशन पर धीमी हो रही थी, तभी रामअशीष गोंड़ का संतुलन बिगड़ गया। वह चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल उन्हें उठाया। घटना की सूचना रेलवे पुलिस (जीआरपी) और बरहज थाने को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज भेजा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1AT6IjN
Leave a Reply