फिरोजाबाद में रेलवे ब्रिज की शटरिंग गिरी, 5 मजदूर दबे:ठेकेदार मौके से भागा; JCB से मलबे को हटाया जा रहा

फिरोजाबाद के टूंडला में गुरुवार रात एक निर्माणाधीन रेलवे पुल पर बड़ा हादसा हो गया। लेंटर ढालने के लिए लगी शटरिंग अचानक भरभराकर गिर गई। नीचे काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए। हादसे के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया है। मलबे से 5 मजदूर निकाले गए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है। उन्हें निजी वाहन से एफएच मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मौके पर अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। घटना की जानकारी होने पर डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर दो JCB मलबा हटाने में लगी हैं। घटनास्थल की 4 फोटो देखिए… रेस्क्यू टीम शटरिंग को हटा रही है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मलबे में कोई अन्य मजदूर फंसा न हो। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित रखा। हादसे की सूचना मिलते ही कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, एडीएम विशु राजा, सीएफओ सत्येंद्र पांडे, रेलवे डिप्टी सीटीएम अमित आनंद, सीओ अमरीश कुमार, तहसीलदार राखी शर्मा और इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की। स्थानीय निवासियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का पर्याप्त पालन नहीं किया गया था। प्रत्यक्षदर्शी अशोक रावत ने बताया, अचानक से भरभरा कर पुल की शटरिंग ढह गई। यहां लगातार काम चल रहा था। गिरते ही अफरातफरी मच गई। मौके पर बचाव कार्य के लिए टीम पहुंची। 5 लोग घायल हुए हैं। हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव के निर्देश दिए हैं। सीएम कहा- घायलों का अच्छे से इलाज कराया जाए। डीएम रमेश रंजन ने बताया कि रेलवे डिपार्टमेंट की तरफ से काम कराया जा रहा था। यहां 5 वर्कर काम कर रहे थे। शटरिंग गिरने ने घायल मजदूरों को जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके पर कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर ने कहा, यह बहुत ही दुखद घटना है। रेलवे द्वारा ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। कुछ हिस्सा बनने के लिए बचा है। जिसको पूरा करने के लिए शटरिंग का काम चल रहा था। यहां शटरिंग गिरी है। जो भी घायल हैं, उनका इलाज किया जा रहा है। खबर अपडेट की जा रही है…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hXrpVyc