सहारनपुर में सीएम की फोटो से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार:भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने पुलिस से की थी शिकायत
सहारनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो से छेड़छाड़ कर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार शाम फतेहपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आरोपी ने मुख्यमंत्री की तस्वीर को एडिट कर अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया था, जिससे यह पोस्ट वायरल हो गई। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा उत्तर प्रदेश के मंडल अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सैनी ने फतेहपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि ग्राम सिम्भालकी गुर्जर निवासी आशु मलिक पुत्र राशिद ने मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के इरादे से तस्वीर में छेड़छाड़ की। इस पोस्ट के तेजी से वायरल होने से धार्मिक वैमनस्य और सामाजिक शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका थी। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर थाना फतेहपुर प्रभारी विनय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी आशु मलिक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि ऐसी हरकतें समाज में तनाव और अशांति फैला सकती हैं, इसलिए साइबर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनय शर्मा, एसएसआई भूपेन्द्र शर्मा और हेड कॉन्स्टेबल रोहित राणा शामिल थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ पोस्ट पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सहारनपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर भ्रामक या आपत्तिजनक सामग्री साझा करने से बचें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9hqZudy
Leave a Reply