CCSU मेरठ में मेस फीस वापसी को लेकर धरना प्रदर्शन:छात्र नेता बोले पिछले साल की फीस नहीं मिली, बाहरी लोगों को खिलाया जा रहा खाना
मेरठ की चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कैलाश प्रकाश हॉस्टल में सत्र 2024–25 के छात्रों द्वारा कुलपति कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। छात्र नेता अक्षय बैंसला ने बताया कि पिछले साल की मेस फीस अभी तक छात्रों को वापस नहीं तिली हैं और भोजन में भी मेस ठेकेदारों द्वारा लापरवाही की जा रही है। चीफ वार्डन की मिलीभगत का आरोप छात्रों ने आरोप लगाया कि पिछले सत्र की मेस फीस अब तक वापस नहीं की गई है। वहीं मौजूदा सत्र में मेस ठेकेदारों द्वारा वित्त अधिकारी व चीफ़ वार्डन की मिलीभगत से नियमों की खुली अवहेलना की जा रही है। मेस में बाहरी व्यक्तियों से पैसा लेकर प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है, जबकि छात्रों को घटिया गुणवत्ता का खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। छात्रों को समझाने पहुंचे हॉस्टलों के वार्डन धरने के दौरान सैकड़ों छात्र एकजुट होकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी करते रहे। स्थिति को संभालने के लिए हॉस्टलों के वार्डन, चीफ़ वार्डन प्रो. दिनेश कुमार और अनुशासन समिति के सदस्य डॉ. विवेक त्यागी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया। छात्रों ने प्रशासन पर टेंडर प्रक्रिया को जानबूझकर लंबित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्षों से जमे ठेकेदारों को ही अनुचित लाभ देने की तैयारी की जा रही है। आज ही फीस वापस का आश्वासन घंटों तक चले धरने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को आज ही पिछले सत्र की मेस फीस वापस करने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद छात्रों ने धरना समाप्त किया, लेकिन चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को समय पर पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bCd7QA0
Leave a Reply