पावरलूम बुनकरों की समस्याओं का करेंगे समाधान:कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने बुनकरों के साथ बैठक में दिया भरोसा

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने गुरुवार को गोरखपुर में पावरलूम बुनकर प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सर्किट हाउस में शाम को आयोजित बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी व ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री ने कहा कि पावरलूम बुनकरों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना के अंतर्गत अनुमन्य वित्तीय सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। बुनकरों ने योजना मे आ रही समस्याओ के बारे में अवगत कराया। मंत्री ने कहा कि समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा। इस बैठक में गोरखपुर, बस्ती एवं आजमगढ़ मंडलों के बुनकर उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बुनकरों की मांग पर 2 किलोवाट से 25 किलोवाट तक के कनेक्शन धारी पावरलूम बुनकरों के लिए सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत आफ ग्रिड एवं आन ग्रिड सोलर संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। पावरलूम बुनकर व्यक्तिगत या समिति बनाकर सोलर पावर संयंत्र खरीद सकते हैं। विभाग के स्तर पर टेंडर प्रक्रिया द्वारा आपूर्तिकर्ता संस्था का चयन कर लिया गया है। लाभार्थी यदि सोलर पावर संयंत्र आपूर्ति करने वाली संस्था से सीधे क्रय करता है और उसके बाद बिल भेजता है तो नियमानुसार अनुदान की धनराशि उसे उपलब्ध करायी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सामान्य पावरलूम बुनकरों के लिए सोलर प्लांट की लागत का 50 प्रतिशत शासकीय अनुदान दिया जाएगा। इसमें प्लांट की लागत के साथ यूपीनेडा की 3 प्रतिशत अनुशांगिक आय एवं जीएसटी सम्मिलित है। शेष 50 प्रतिशत धनराशि लाभार्थी को अपने स्रोतों से वहन करना होगा। बैठक के दौरान हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अनिल सागर, निदेशक के विजयेंद्र पाण्डियन, संयुक्त आयुक्त पीसी ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/R0FEZKh