जालौन में सर्राफा व्यापारी ने जहर खाकर की आत्महत्या:पारिवारिक विवाद से चल रहा था परेशान, कोंच में थी सर्राफा की दुकान

जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर जहर खा लिया। गुरुवार देर शाम हुई इस घटना में व्यापारी की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान प्रताप नगर, कोंच निवासी कमलेश सोनी पुत्र जमुना दास सोनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कमलेश पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवादों के कारण तनाव में थे। उन्होंने अपने घर पर ही जहर का सेवन किया। जहर खाने के बाद परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कोंच ले गए। हालांकि, चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद कमलेश सोनी को मृत घोषित कर दिया। कमलेश सोनी की लवली चौराहा, कोंच पर सर्राफा की दुकान थी। जहां वह कई वर्षों से कारोबार कर रहे थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। घटना की सूचना मिलते ही कोंच कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत का सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि घटना की गहन जांच की जा रही है और परिवार से बातचीत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों के अनुसार, कमलेश बीते कुछ दिनों से तनावग्रस्त दिख रहे थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BFKchxY