मेरठ मेडिकल में विश्व दृष्टि दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता:आंखों के प्रति किया जागरूक, मौसम में होने वाले बदलाव के बारे में बताया
मेरठ के लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नेत्र रोग विभाग में विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य अंधेपन और दृष्टि दोष के रोकथाम योग्य कारणों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। LOVE YOUR EYE थीम पर किया आयोजन
नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार सिंह ने इस वर्ष की थीम लव योर आईज है जिसका मतलब अपनी आंखों से प्यार करें के महत्व को समझाया। उन्होंने उपस्थित लोगों को आंखों को स्वस्थ रखने तथा विभिन्न रोगों से बचाव के उपाय बताए। साथ ही स्क्रीन टाइम कम करने से होने वाले लाभों पर भी प्रकाश डाला। पोस्टर से किया जागरूक
इस अवसर पर एमबीबीएस विद्यार्थियों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में डॉ. शिखा वर्मा ने प्रथम, डॉ. अंशिका चौधरी ने द्वितीय और डॉ. माही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सुंदर पोस्टर बनाकर जनजागरूकता अभियान भी संचालित किया गया। इस दौरान डॉ. अलका गुप्ता, डॉ. जयश्री द्विवेदी, डॉ. प्रियांक गर्ग, डॉ. प्रियंका गोसाई के साथ विभागाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार सिंह मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nMj7imv
Leave a Reply