राज्यमंत्री ने मिशन शक्ति चौपाल में महिलाओं को किया जागरूक:कहा- महिला सशक्तिकरण ही राष्ट्रनिर्माण का आधार, शिक्षा और उद्यमिता के क्षेत्र में नई पहचान
कानपुर देहात में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने गुरुवार को अकबरपुर ब्लॉक के ग्राम गौरियापुर में आयोजित मिशन शक्ति चौपाल में शिरकत की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामवासी उपस्थित रहे। राज्यमंत्री ने चौपाल में महिलाओं एवं ग्रामवासियों की सार्वजनिक और व्यक्तिगत समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को शीघ्र और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गांव-गांव तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। प्रतिभा शुक्ला ने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए चलाई जा रही योजनाओं जैसे – मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, नारी सुरक्षा अभियान, स्वावलंबन प्रशिक्षण कार्यक्रम, उज्ज्वला योजना और महिला स्वयं सहायता समूह की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा, “इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की महिलाएं आज रोजगार, शिक्षा और उद्यमिता के क्षेत्र में नई पहचान बना रही हैं। महिलाएं आत्मनिर्भर होकर समाज के विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं।” स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत के दौरान मंत्री ने उन्हें स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को राष्ट्रनिर्माण का आधार मानती है। उन्होंने कहा, “मिशन शक्ति महिलाओं को सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान के तीन स्तंभों पर सशक्त बनाने की ऐतिहासिक पहल है।” कार्यक्रम में बीडीओ अकबरपुर प्रदीप कुमार, हरीश राठौर, ग्राम प्रधान किरन तिवारी, महेश पाल, आदित्य शुक्ला, सरमन तिवारी, हरिओम द्विवेदी, प्रवीण सिंह और आरती देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hSGb2LF
Leave a Reply