Deepika Padukone: ‘सालों से हरदिन 8 घंटे काम…’ स्पिरिट-कल्कि से पत्ता कटने पर पहली बार बोलीं दीपिका पादुकोण, नाम लिए बिना साधा इंडस्ट्री पर निशाना
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बीते कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में हैं. दीपिका के अबू धाबी के ब्रैंड एंबेसडर वाले ऐड पर काफी कंट्रोवर्सी हो रही है. दीपिका के हिजाब पहनने पर सोशल मीडिया पर एक अलग बहस छिड़ी हुई है, इन्हीं सब बातों के बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2898 AD’ जैसे दो बड़े प्रोजेक्ट्स हाथ से निकल जाने पर पहली बार बात की. उन्होंने आठ घंटों की शिफ्ट वाली डिमांड पर भी बात की.
संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ और उसके बाद ‘कल्कि 2898 AD’ के सीक्वल में दीपिका का अहम किरदार होने वाला था. लेकिन कुछ दिनों पहले दोनों ही फिल्मों से दीपिका को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. दोनों ही फिल्मों ने ऐसा करने के पीछे दीपिका की नाजायज शर्तों को बताया था. अब दीपिका पादुकोण ने इस मसले पर अपनी राय रखी है. दीपिका ने इंडस्ट्री के डबल स्टैंडर्ड पर बात की.
दीपिका ने क्या कहा?
एक मीडिया चैनल के साथ बातचीत में दीपिका ने 8 घंटों की शिफ्ट वाली डिमांड पर बात करते हुए कहा- ‘एक महिला होने के नाते, अगर ये दबाव या कुछ और लग रहा है, तो ऐसा सही. लेकिन यह कोई दबी-छिपी बात नहीं है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरस्टार्स, मेल सुपरस्टार, सालों से 8 घंटे काम कर रहे हैं और ये कभी सुर्खियों में नहीं आया. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं अभी नाम नहीं लेना चाहती और इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहती, लेकिन ये बहुत आम बात है, सभी को पता है कि बहुत सारे मेल एक्टर्स सालों से हरदिन 8 घंटे काम करते आ रहे हैं. उनमें से बहुत से सोमवार से शुक्रवार तक केवल 8 घंटे काम करते हैं. वो वीकेंड पर काम नहीं करते.’
दो प्रोजेक्ट्स से धोना पड़ा हाथ
संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट में साउथ सुपरस्टार प्रभास लीड रोल में हैं. दीपिका के प्रोजेक्ट से निकलने के बाद वांगा ने तृप्ति डिमरी को उनकी जगह कास्ट किया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर वांगा और दीपिका के फैंस के बीच एक तगड़ी बेहस छिड़ गई थी. हालांकि, उसके बाद दीपिका ने पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन के साथ मेगा बजट फिल्म AA22xA6 साइन की थी. लेकिन फिर कल्कि के मेकर्स के साथ भी दीपिका की बात नहीं बनी और उन्हें उस फिल्म से भी निकाल दिया गया.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eQfhoRm
Leave a Reply