लखनऊ से आवाजाही करेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन:वाराणसी-मुंबई के बीच चलेगी, यात्रियों को 13 अक्टूबर से सुविधा मिलेगी

दीपावली सहित अन्य त्योहारों के दौरान लखनऊ से स्पेशल ट्रेन आवाजाही करेंगी। इससे दीपावली के दौरान घर आवाजाही करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वाराणसी-मुंबई स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर से शुरू होगी। रेलवे ने वाराणसी जंक्शन से मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। वाराणसी से मुंबई (गाड़ी नंबर 04226) 13 अक्टूबर से 17 नवंबर 2025 तक हर सोमवार को 6 फेरे लगाएगी। ट्रेन रात 1:35 बजे वाराणसी से चलेगी और अगले दिन दोपहर 2:25 बजे मुंबई पहुंचेगी। 6 फेरे लगाएगी ट्रेन मुंबई से वाराणसी (गाड़ी नंबर 04225) 14 अक्टूबर से 18 नवंबर 2025 तक हर मंगलवार को 6 फेरे लगाएगी। ट्रेन शाम 4:55 बजे मुंबई से रवाना होगी और अगली रात 2:05 बजे वाराणसी पहुंचेगी। लखनऊ से होते हुए आवाजाही करेगी ट्रेन ट्रेन लखनऊ, जौनपुर सिटी, सुलतानपुर, कानपुर सेंट्रल, झाँसी, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण और ठाणे जैसे स्टेशनों पर रुकेगी। लखनऊ में ट्रेन सुबह 6:20 बजे आएगी और 6:30 बजे रवाना होगी (वाराणसी से मुंबई), जबकि मुंबई से वाराणसी आने वाली ट्रेन रात 8:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी और 9:00 बजे रवाना होगी। ट्रेन में 16 डिब्बे होंगे, जिनमें एसी 2 और एसी 3 कोच भी शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन 139 पर कॉल करें या https://ift.tt/vnPioHO पर देखें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XHkboED