योगी बोले-दंगाई भूल गए थे, किसकी सरकार है:पहले सरकार दंगाइयों के सामने नाक रगड़ती थी; चाचा-भतीजे वसूली करते थे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर जालौन पहुंचे। उन्होंने कहा- 2017 से पहले चाचा-भतीजे की जोड़ी वसूली में जुटी रहती थी। त्योहारों के समय दंगे कराकर माहौल खराब किया जाता था। पहले सरकार दंगाइयों के सामने नाक रगड़ती थी, लेकिन अब दंगाई सरकार के सामने नाक रगड़ते हैं। उन्हें लगा जैसे 2017 के पहले होता था वैसे करेंगे, लेकिन वह भूल गए थे कि सरकार किसकी है। उरई में उन्होंने कहा कि सपा शासनकाल में अपराध, अराजकता और माफियाओं का बोलबाला था। जबकि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को विकास, सुरक्षा और सम्मान की दिशा में आगे बढ़ाया है। दंगाइयों और उन्हें प्रेरित करने वालों की जगह जेल में है। अब पढ़िए संबोधन की बड़ी बातें… पहले लोग सपा लगे झंडे की गाड़ी देख डरते थे
उरई में सीएम योगी ने कहा- जिन लोगों ने प्रदेश को ‘बीमारू’ बनाया था, आज डबल इंजन की सरकार ने उस बीमारू राज्य को समाप्त कर दिया है। अब सरकारी नौकरी पर नौजवानों का अधिकार है और प्रदेश में सुरक्षा, रोजगार और विकास की नीतियों को मजबूती से लागू किया जा रहा है। 2017 से पहले सपा के शासन में गुंडागर्दी, भेदभाव और लूट-खसोट का बोलबाला था। सपा का झंडा लगी गाड़ी में गुंडे बैठते थे। लोग उस गाड़ी से ही डरते थे। तब गरीबों को राशन नहीं मिलता था। शौचालय बनवाने की व्यवस्था नहीं थी। कुछ लोगों ने जातीय विभाजन को हवा दी
सरकार ने साढ़े आठ लाख नौजवानों को रोजगार के अवसर दिए हैं। हमने रोजगार दिया, सुरक्षा दी और गरीबों के बुनियादी अधिकारों को सुनिश्चित किया है। सपा शासनकाल में कुछ लोगों ने महापुरुषों के नाम पर बनाए स्मारक तक मिटाने की बातें कीं और सत्ता आते ही साम्प्रदायिक व जातीय विभाजन को हवा दी जाती थी। जिनके पास अब कोई वास्तविक मुद्दा नहीं बचा है, वे जातिगत संघर्ष का मुद्दा उठाकर समाज को लड़ाने की कोशिश करेंगे। आप उनका खेल सफल मत होने दीजिए। बंटेंगे तो काटेंगे, एक रहेंगे तो नहीं करेंगे। हमें जातिवाद के चक्कर में नहीं पड़ना है। जो बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करेगा, अगले चौराहे पर यमराज इंतजार करेगा
डबल इंजन की सरकार विकास के लिए संकल्पित है। सपा के लोग सत्ता में आते ही महापुरुषों के नाम पर बने स्मारकों को मिटाने की घोषणा करते थे। 2012 में उनकी सरकार बनी तो हर जिले में एक-एक माफिया पैदा कर दिया गया था। सपा ने रोजगार पर डकैती डाली और बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाई। सपा के शासनकाल में अपराधियों को संरक्षण मिला। उनके नेता ‘लड़के हैं, गलती कर देते हैं’ जैसे बयान देकर अपराधियों को बढ़ावा देते थे। हमारी सरकार अपराध और अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है। जो बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करेगा या किसी की जमीन पर कब्जा करेगा, उसके लिए चौराहे पर यमराज इंतजार कर रहा है। अब सरकार यूपी के नागरिक के बारे में सोचती है
उत्तर प्रदेश विकास के नए पैमानों पर खरा उतर रहा है। 2017 से पहले जब यूपी का नागरिक बाहर जाता था, तो लोग सीधे मुंह बात नहीं करते थे। आज जब कोई कहता है कि वह यूपी से है, तो सामने वाले के चेहरे पर गर्व और खुशी झलकती है। सरकार का संकल्प है कि विकास के लिए जो भी योजनाएं आती हैं, उनका सारा पैसा और संसाधन सीधे विकास में खर्च हों। हमारा और आपका संकल्प होना चाहिए कि विकास का हर रुपया जनता के काम आए, यही हमें विकसित भारत की दिशा में ले जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास-संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी राज्य सरकार ने भी ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प को आगे बढ़ाया है। प्रदेश के हर नागरिक तक योजनाएं पहुंचाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने जनता से एकजुट रहने और विकास के लक्ष्य के लिए साथ देने की अपील की। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे ने क्षेत्र को नई रफ्तार दी
कालपी के हैंडमेड कागज ने जिले को नई पहचान दी है। ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत सरकार ने जालौन को एक अलग पहचान देने का काम किया है। जालौन की धरती पर यमुना, चंबल, पहुंच, कुंवारी और पांडु नदियां मिलती हैं, जो इसे पंचनद क्षेत्र बनाती हैं। इसके धार्मिक-आध्यात्मिक महत्व को दर्शाती हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे ने इस क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार दी है। सरकार ने जालौन के लिए 1819 करोड़ रुपए की परियोजनाएं दी हैं। “अच्छी सरकार आने पर विकास, रोजगार, सुरक्षा और स्वावलंबन आता है, जबकि बुरी सरकारें समस्याएं ही बढ़ाती हैं। 21 साल बाद इंदिरा स्टेडियम में हुई किसी CM की जनसभा
उरई के इंद्रा स्टेडियम में आखरी बार उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अक्टूबर 2004 में जनसभा हुई थी। जिसमें उन्होंने जालौन को करोड़ों रुपए की सौगात दी थी। इस जनसभा में उन्होंने उरई को राजकीय मेडिकल कॉलेज की सौगात दी थी। इसके 21 साल बाद आज यहां सीएम योगी की जनसभा हुई। ……………………………… ये खबर भी पढ़ें…… मायावती बोलीं- सपा दोगली पार्टी, योगी की तारीफ की:आजम खान की जॉइनिंग की अटकलों पर कहा- मैं किसी से छिपकर नहीं मिलती बसपा सुप्रीमो मायावती ने 9 साल बाद लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन किया। वह पुराने तेवर में नजर आईं। भतीजे आकाश के साथ मंच पर पहुंचीं और हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया। उन्होंने मंच से सीएम योगी की तारीफ की और सपा को दोगला बताया। इस पर अखिलेश यादव पलटवार किया। X पर लिखा- क्योंकि उनकी अंदरूनी साठ-गांठ जारी है, इसीलिए वो जुल्म करने वालों की आभारी हैं। ये खबर भी पढ़ें…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KNOuhQg
Leave a Reply