मुरादाबाद में भाकियू ने की बैठक:फसलों के नुकसान पर हुई चर्चा, दीपावली से पहले मुआवजे की मांग

मुरादाबाद के मूंडापांडे ब्लॉक में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) टिकैत गुट की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। बैठक में डॉ. नरेश प्रताप सिंह को प्रदेश सचिव चुने जाने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेश सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें फूलमालाएं पहनाकर बधाई दी और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। किसान नेताओं ने बताया कि अत्यधिक वर्षा और नदियों के कटाव से फसलें बर्बाद हो गई हैं, लेकिन प्रभावित किसानों को अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने मांग की कि दीपावली से पहले सभी प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। इसके अतिरिक्त, आवारा पशुओं की समस्या, सरकारी खाद की अनुपलब्धता, बिजली विभाग की गड़बड़ियां और नालियों की साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर भी आक्रोश व्यक्त किया गया। किसानों ने एनपीके खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने और बिजली बिलों में धांधली पर सख्त कार्रवाई की मांग की। बैठक में यह भी उठाया गया कि गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूरक आहार का वितरण सही तरीके से नहीं हो रहा है, जिससे बच्चों और महिलाओं को पोषण संबंधी दिक्कतें हो रही हैं। कुछ ग्राम पंचायतों, विशेषकर रुस्तमपुर बढ़गार की मतदाता सूची में गड़बड़ियों की शिकायतें भी सामने आईं। भाकियू पदाधिकारियों ने निर्वाचन आयोग से फर्जी वोटरों की जांच कर सही सूची तैयार करने की मांग की। संगठन ने सभी समस्याओं पर जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XuJcgsq