मायावती के शक्ति प्रदर्शन पर भड़के मंत्री नंदी:मंत्री बोले यूपी में अब सपा-बसपा की दाल नहीं गलेगी, मायावती की रैली बेअसर

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती द्वारा लखनऊ में आयोजित रैली और 2027 के विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के ऐलान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस ऐलान पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जनता अब जान चुकी है कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने मिलकर प्रदेश को बदहाली की ओर धकेला था। मंत्री नंदी ने कहा कि इन दलों की राजनीति केवल ‘नोट और वोट’ बढ़ाने तक सीमित रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सपा ने हमेशा गुंडों, अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण दिया। वहीं, कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने अपने लंबे शासनकाल में प्रदेश को ‘लूट-खसोट और कुशासन’ के सिवा कुछ नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और सपा ने तुष्टिकरण और परिवारवाद की राजनीति कर समाज को बांटने का काम किया। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि 2014 में देश की जनता ने कांग्रेस, सपा और बसपा को पूरी तरह नकार दिया था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधान सेवक के रूप में देश की सेवा करते हुए विकास का ऐसा मॉडल प्रस्तुत किया, जिससे जनता का विश्वास बढ़ा। इसी का परिणाम रहा कि 2017 और 2022 में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई। नंदी ने दावा किया कि 2027 में भी उत्तर प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार बनेगी। उन्होंने मायावती के हालिया शक्ति प्रदर्शन को ‘बेबुनियाद’ करार देते हुए कहा कि इससे जनता के मन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनता समझ चुकी है कि असली विकास कहां हो रहा है। उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि आज उत्तर प्रदेश में 16 घरेलू और 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित हो रहे हैं। राज्य में 4 लाख किलोमीटर से अधिक सड़क नेटवर्क तैयार हो चुका है, जबकि रेल नेटवर्क 16,000 किलोमीटर तक पहुंच गया है। वाराणसी से हल्दिया तक जलमार्ग (वॉटरवेज) भी शुरू हो चुका है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3r8zqR9