‘वो भुला दिया गया एक अध्याय है… ‘, खुद पर हमले की कोशिश मामले में CJI गवई ने तोड़ी चुप्पी

‘वो भुला दिया गया एक अध्याय है… ‘, खुद पर हमले की कोशिश मामले में CJI गवई ने तोड़ी चुप्पी

देश के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने अपने ऊपर हुए हमले की कोशिश के मामले पर चुप्पी तोड़ी. सीजेआई गवई ने गुरुवार को एक मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि सोमवार को जो हुआ उससे मैं और मेरे विद्वान भाई बहुत स्तब्ध हैं. हमारे लिए यह एक भुला दिया गया अध्याय है. कोर्ट में मौजूद सीनियर एडवोकेट गोपाल शंकरनारायण ने कहा, मैंने भी इस पर एक लेख लिखा था कि पिछली बार 10 साल पहले बगल की कोर्ट (जस्टिस अरिजीत पसायत कोर्ट 2) में क्या हुआ था और अवमानना ​​शक्तियों के बारे में, जहां 2 न्यायाधीशों ने इस बारे में अलग-अलग दृष्टिकोण अपनाया था कि किस प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए.

इस पर जस्टिस भुइयां ने कहा, इस पर मेरे अपने विचार हैं, वो सीजेआई हैं, ये मज़ाक की बात नहीं है. मुझे इसके लिए कोई खेद नहीं है, ये संस्थान का मसला है. जस्टिस भुइयां ने कहा, वर्षों से न्यायाधीश के रूप में हमने कई ऐसे काम किए हैं, जिन्हें दूसरे लोग उचित नहीं मानते लेकिन इससे हमारे किए के बारे में हमारी राय नहीं बदलती.

जो हुआ वह पूरी तरह से अक्षम्य था

एसजी तुषार मेहता ने कहा कि यह अक्षम्य है, लेकिन यह मायलॉर्ड मैजेस्टी की महानता और उदारता थी, लेकिन जो हुआ वह पूरी तरह से अक्षम्य था.सीजेआई ने कहा, हमारे लिए यह एक भुला दिया गया अध्याय है. शीर्ष विधि अधिकारी ने सीजेआई की उदारता और महानता की सराहना की.

आपत्तिजनक वीडियो मामले में FIR

कोर्ट में मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायणन से सुनवाई आगे बढ़ाने और इस प्रकरण पर आगे चर्चा न करने को कहा. उधर, महाराष्ट्र पुलिस ने सीजेआई गवई के बारे में एआई की मदद से बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो मामले में नवी मुंबई के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

अधिकारियों ने बताया, पनवेल निवासी के रूप में पहचाने गए आरोपी ने एआई का इस्तेमाल करके सीजेआई के लिए अपमानजनक संदर्भों वाला एक वीडियो बनाया था.उसने मंगलवार को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर भी किया था, जिस पर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ok19z72