SWAYAM 2025 जुलाई सेमेस्टर के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें अंतिम तारीख और फीस से जुड़ी पूरी डिटेल्स
SWAYAM 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) जुलाई सेमेस्टर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/swayam पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा 11 से 14 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी.
आवेदन के लिए अंतिम तारीख
इस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 30 अक्तूबर 2025 तय की गई है. वहीं आवेदन फीस का भुगतान 31 अक्तूबर 2025 तक किया जा सकेगा. उम्मीदवारों को 1 से 3 नवंबर 2025 तक आवेदन पत्र में सुधार का अवसर मिलेगा.
क्या है एग्जाम का पैर्टन और समय?
यह परीक्षा हाइब्रिड मोड में होगी यानी कंप्यूटर-बेस्ड और पेन-एंड-पेपर दोनों विकल्प उपलब्ध रहेंगे. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी, पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक. कुल 648 कोर्स की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
जरूरी दस्तावेज
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो, साइन और संबंधित सर्टिफिकेट स्कैन कर अपलोड करने होंगे. फोटो सफेद बैकग्राउंड में हो और चेहरे का 80% हिस्सा साफ दिखना चाहिए. फोटो का साइज 10 KB से 200 KB और सिग्नेचर का साइज 10 KB से 50 KB के बीच होना चाहिए. सर्टिफिकेट PDF फॉर्मेट में 50 KB से 300 KB के बीच अपलोड किए जा सकते हैं.
आवेदन के लिए फीस कितनी?
- आवेदन के लिए फीस कैटेगरी के आधार पर अलग-अलग रखी गई है.
- सामान्य वर्ग: पहले कोर्स के लिए 750 रुपये और प्रत्येक अतिरिक्त कोर्स के लिए 600 रुपये.
- EWS/OBCNCL/SC/ST/PwD/PwBD वर्ग: पहले कोर्स के लिए 500 रुपये और प्रत्येक अतिरिक्त कोर्स के लिए 400 रुपये.
यह परीक्षा हर साल दो बार जनवरी और जुलाई सेशन में आयोजित की जाती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें और समय सीमा का पालन करें.
यह खबर भी पढ़ें आर्मी टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8hGCBYm
Leave a Reply